तहव्वुर राणा को बड़ा झटका, अमेरिकी अदालत ने भारत प्रत्यर्पित करने की दिखाई हरी झंडी
अमेरिका की जेल में बंद राणा मुंबई हमलों में शामिल के आरोपों का सामना कर रहा है। उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का साथी माना जाता है।
तहव्वुर राणा
Tahawwur Rana Can Be Extradited: अमेरिका की एक अदालत से मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में संलिप्तता के आरोपी और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा को बड़ा झटका लगा है। अदालत ने राणा को बड़ा झटका देते हुए फैसला सुनाया है कि उसे प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत को प्रत्यर्पित किया जा सकता है। ‘यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर नाइंथ सर्किट’ ने 15 अगस्त को सुनाए अपने फैसले में कहा, भारत अमेरिका प्रत्यर्पण संधि राणा के प्रत्यर्पण की अनुमति देती है।
राणा ने दायर की थी अपील
राणा ने कैलिफोर्निया में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश के खिलाफ यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर नाइंथ सर्किट में याचिका दायर की थी। कैलिफोर्निया की अदालत ने उसकी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को अस्वीकार कर दिया था। बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में मुंबई में आतंकवादी हमलों में उसकी संलिप्तता के लिए उसे भारत प्रत्यर्पित किए जाने के मजिस्ट्रेट न्यायाधीश के आदेश को चुनौती दी गई थी।
यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर नाइंथ सर्किट के न्यायाधीशों ने पैनल के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले की पुष्टि की। प्रत्यर्पण आदेश की बंदी प्रत्यक्षीकरण समीक्षा के सीमित दायरे के तहत, पैनल ने माना कि राणा पर लगाए गए आरोप अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि की शर्तों के अंतर्गत आते हैं। अमेरिका की जेल में बंद राणा मुंबई हमलों में शामिल के आरोपों का सामना कर रहा है। उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का साथी माना जाता है, जो 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। इन आतंकवादी हमलों में छह अमेरिकी नागरिकों समेत कुल 166 लोगों की मौत हो गई थी।
FBI ने तहव्वुर राणा को किया था गिरफ्तार
26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के एक साल से भी कम समय बाद, शिकागो में एफबीआई ने राणा को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी आतंकवादी 15 साल पहले शिकागो में एक ट्रैवल एजेंसी चला रहा था, जब उसने और उसके दोस्त डेविड कोलमैन हेडली ने हमले को अंजाम देने के लिए मुंबई के स्थानों और लैंडिंग ज़ोन की तलाशी ली थी। जांचकर्ताओं के अनुसार, घातक हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक खाका तैयार किया था जिसे बनाने में राणा का हाथ था। राणा और हेडली दोनों पर आतंकी साजिश में मदद करने का आरोप है। हेडली ने जांचकर्ताओं के साथ सहयोग किया, जबकि राणा ने इसका विरोध किया और हार गया। 14 साल की जेल की सजा काटने के बाद, राणा को अमेरिकी जेल से रिहा किया जाने वाला था, जब भारत ने उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited