Taliban : भरोसे वाला कदम, हिंदू-सिख समुदाय को जमीन लौटाएगा तालिबान, बनाया आयोग

Hindu-Sikh in Afghanistan: अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत अच्छी नहीं है। वे धार्मिक आधार पर उत्पीड़न और भेदभाव का शिकार होते हैं। अब तालिबान ने उनमें भरोसा पैदा करने के लिए उनकी जमीन वापस करने का फैसला किया है।

अगस्त 2021 से अफगानिस्तान में है तालिबान की सरकार।

मुख्य बातें
  • अमेरिकी और नाटो सेना के जाने के बाद अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता में आया तालिबान
  • तालिबान के आने के बाद देश से बड़ी संख्या में हिंदू और सिख समुदाय के लोगों ने भारत में शरण ली
  • दोनों समुदायों में भरोसा पैदा करने के लिए तालिबान ने इनकी जमीन वापस करने का फैसला लिया है

Hindu-Sikh in Afghanistan: अफगानिस्तान में हिंदू और सिख समुदाय में भरोसा पैदा करने के लिए तालिबान बड़ा कदम उठाने जा रहा है। तालिबान यहां हिंदुओं एवं सिखों की जमीन उन्हें वापस करेगा। इसके लिए उसने पहल शुरू कर दी है। अफगानिस्तान में हिंदू और सिख अल्पसंख्यक समुदाय हैं। हालांकि, इस देश में धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव होता आया है, वे उत्पीड़न का शिकार होते आए हैं। यहां पर इनकी स्थिति ठीक नहीं मानी जाती। फिर भी तालिबान के इस कदम को भारत के साथ उसके रिश्ते बेहतर बनाने से जोड़कर देखा जा रहा है।

अफगानिस्तान में हाशिए पर हैं अल्पसंख्यक

रिपोर्टों के मुताबिक तालिबान वहां के लड़ाकों से जमीन छुड़ाकर इन समुदाय को वापस लौटाएगा। रिपोर्टों में तालिबान के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि यह कदम देश में धार्मिक आधार पर दशकों से अन्याय का सामना कर रहे अल्पसंख्यकों को राहत देगा। ये दोनों समुदाय विस्थापन का सामना कर रहे हैं और हाशिए पर हैं। भारत सरकार ने भी तालिबान के इस कदम को एक सकारात्मक रुख की तरह देखा है।

यह भी पढ़ें- अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर अरविंद केजरीवाल

End Of Feed