Tanzania में हादसाः लैंडिंग के वक्त झील में जा गिरा प्लेन, 19 की मौत; सामने आया VIDEO

Kagera के प्रोविंशियल कमिशनर एल्बर्ट चालमिला ने पत्रकारों को अधिक जानकारी दिए बगैर सिर्फ इतना बताया कि दो पुरुषों और एक महिला की लाश विमान से मिली है। इस बीच, एयरलाइन की ओर से कहा गया था कि 26 लोग रेस्क्यू किए गए, जबकि राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

tanzania plane crash

हादसे के बाद विमान इसी झील में जा गिरा था। (एपी)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

तंजानिया में रविवार (छह नवंबर, 2022) को विमान हादसा हो गया। लैंडिंग के दौरान वहां एक प्लेन झील में क्रैश हुआ। घटना के दौरान 19 लोगों की जान चली गई। न्यूज एजेंसी एएफपी ने तंजानिया के पीएम के हवाले से बताया कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया है, जबकि घटना के बाद पानी में डूबे हुए प्लेन का वीडियो भी सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

दरअसल, सुबह यह छोटा यात्री बुकोबा हवाई अड्डे की तरफ जा रहा था। इस बीच, यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और फिर विक्टोरिया झील में जा गिरा। 'सीएनएन' की रिपोर्ट में विमान कंपनी और चालमिला के हवाले से जानकारी दी गई कि फ्लाइट में कुल 43 लोग थे, जिसमें 39 यात्री थे और चार क्रू सदस्य थे।

तंजानिया एयरलाइन कंपनी प्रीसीजन एयर की ओर से कहा गया कि विमान ने तटवर्ती शहर ‘दार एस सलाम’ से उड़ान भरी थी। मीडिया रिपोर्ट्स में हादसे से जुड़े जो फोटो सामने आए, उनमें प्लेन झील में काफी हद तक डूबा नजर आ रहा था।

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर में बताया गया कि कागेरा प्रांत के पुलिस कमांडर विलियम मवापाघले ने संवाददाताओं से कहा कि बचावकर्मियों ने काफी लोगों को बचाया। विलियम के अनुसार, ‘‘जब विमान हवा में 100 मीटर की ऊंचाई पर था, तभी इसे खराब मौसम का सामना करना पड़ा। बरसात हो रही थी और विमान पानी में गिर गया। बचाव कार्य जारी है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited