Tanzania में हादसाः लैंडिंग के वक्त झील में जा गिरा प्लेन, 19 की मौत; सामने आया VIDEO
Kagera के प्रोविंशियल कमिशनर एल्बर्ट चालमिला ने पत्रकारों को अधिक जानकारी दिए बगैर सिर्फ इतना बताया कि दो पुरुषों और एक महिला की लाश विमान से मिली है। इस बीच, एयरलाइन की ओर से कहा गया था कि 26 लोग रेस्क्यू किए गए, जबकि राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
हादसे के बाद विमान इसी झील में जा गिरा था। (एपी)
तंजानिया में रविवार (छह नवंबर, 2022) को विमान हादसा हो गया। लैंडिंग के दौरान वहां एक प्लेन झील में क्रैश हुआ। घटना के दौरान 19 लोगों की जान चली गई। न्यूज एजेंसी एएफपी ने तंजानिया के पीएम के हवाले से बताया कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया है, जबकि घटना के बाद पानी में डूबे हुए प्लेन का वीडियो भी सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
दरअसल, सुबह यह छोटा यात्री बुकोबा हवाई अड्डे की तरफ जा रहा था। इस बीच, यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और फिर विक्टोरिया झील में जा गिरा। 'सीएनएन' की रिपोर्ट में विमान कंपनी और चालमिला के हवाले से जानकारी दी गई कि फ्लाइट में कुल 43 लोग थे, जिसमें 39 यात्री थे और चार क्रू सदस्य थे।
तंजानिया एयरलाइन कंपनी प्रीसीजन एयर की ओर से कहा गया कि विमान ने तटवर्ती शहर ‘दार एस सलाम’ से उड़ान भरी थी। मीडिया रिपोर्ट्स में हादसे से जुड़े जो फोटो सामने आए, उनमें प्लेन झील में काफी हद तक डूबा नजर आ रहा था।
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर में बताया गया कि कागेरा प्रांत के पुलिस कमांडर विलियम मवापाघले ने संवाददाताओं से कहा कि बचावकर्मियों ने काफी लोगों को बचाया। विलियम के अनुसार, ‘‘जब विमान हवा में 100 मीटर की ऊंचाई पर था, तभी इसे खराब मौसम का सामना करना पड़ा। बरसात हो रही थी और विमान पानी में गिर गया। बचाव कार्य जारी है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले
फिलीपीन में फटा ज्वालामुखी, गैस और राख का निकला विशाल गुबार; कई शहरों को कराया गया खाली
कौन हैं हरमीत कौर ढिल्लों, जो बनेंगी अमेरिका की सहायक अटॉर्नी जनरल; ट्रंप शासन में एक और भारतवंशी का कद बढ़ा
नागरिकता को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में ट्रंप, पैदा होते ही मिलने वाला USA सिटीजनशिप को खत्म कर देंगे डोनाल्ड
क्या खत्म हो जाएगी Russia Ukraine War? ट्रंप के आह्वान के बाद क्रेमलिन का बयान, कहा- 'बातचीत के लिए हम तैयार'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited