Tanzania में हादसाः लैंडिंग के वक्त झील में जा गिरा प्लेन, 19 की मौत; सामने आया VIDEO

Kagera के प्रोविंशियल कमिशनर एल्बर्ट चालमिला ने पत्रकारों को अधिक जानकारी दिए बगैर सिर्फ इतना बताया कि दो पुरुषों और एक महिला की लाश विमान से मिली है। इस बीच, एयरलाइन की ओर से कहा गया था कि 26 लोग रेस्क्यू किए गए, जबकि राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

हादसे के बाद विमान इसी झील में जा गिरा था। (एपी)

तंजानिया में रविवार (छह नवंबर, 2022) को विमान हादसा हो गया। लैंडिंग के दौरान वहां एक प्लेन झील में क्रैश हुआ। घटना के दौरान 19 लोगों की जान चली गई। न्यूज एजेंसी एएफपी ने तंजानिया के पीएम के हवाले से बताया कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया है, जबकि घटना के बाद पानी में डूबे हुए प्लेन का वीडियो भी सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

दरअसल, सुबह यह छोटा यात्री बुकोबा हवाई अड्डे की तरफ जा रहा था। इस बीच, यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और फिर विक्टोरिया झील में जा गिरा। 'सीएनएन' की रिपोर्ट में विमान कंपनी और चालमिला के हवाले से जानकारी दी गई कि फ्लाइट में कुल 43 लोग थे, जिसमें 39 यात्री थे और चार क्रू सदस्य थे।

End Of Feed