Tarek Fatah Death: नहीं रहे TV डिबेट का मशहूर चेहरा पाकिस्तान के जाने-माने लेखक तारिक फतेह

Tarek Fatah Death News: पाकिस्तान के मशहूर लेखक तारिक फतेह का निधन हो गया है, इस बात की जानकारी उकी बेटी नताशा ने ट्वीट कर दी है, उनके फैंस इस खबर से गमजदा हैं।

पाकिस्तान के मशहूर लेखक तारिक फतेह का निधन हो गया है (फाइल फोटो)

Pakistani Writer Tarek Fatah Death: पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया वह 73 वर्ष के थे, गौर हो कि मशहूर लेखक तारिक फतेह एक लंबे समय से पाकिस्तान छोड़ कनाडा में रह रहे थे, तारिक फतेह बीते कई दिनों से कैंसर की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे।

उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नताशा फतेह ने ट्विटर पर शेयर की है। कनाडा में रहने वाले लेखक इस्लाम और आतंकवाद पर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे, उन्होंने कई किताबें लिखी हैं साथ ही फतेह ने कनाडा में एक राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार और टेलीविजन होस्ट के रूप में कार्य किया है।

इस्लामी अतिवाद के ख़िलाफ़ बोलने के लिये प्रसिद्ध तारिक फतेह इस्लामी अतिवाद के खिलाफ़ बोलने और एक उदारवादी इस्लाम के पक्ष को बढ़ावा देने के लिये प्रसिद्ध रहे। वो दक्षिण एशिया और विशेष रूप से कट्टरपंथी भारतीय और पाकिस्तानी मुसलमानों की अलगाववादी संस्कृति के विरुद्ध भी बोलते थे साथ ही वे बलोचिस्तान में मानवाधिकार के हनन और पाकिस्तान द्वारा बलोचिस्तान में किये जा रहे ज्यादतियों के विषय पर भी बोलते और लिखते थे और 'आज़ाद बलोचिस्तान' के पक्षधर के रूप में भी जाने जाते थे, उन्होंने कनाडाई मुस्लिम कांग्रेस का स्थापना किया और वे इस्लाम का उदारवादी और प्रगतिशील रूप के समर्थक थे, वे ज़ी न्यूज़ के फ़तह का फ़तवा कार्यक्रम में इस्लाम पर लगातार अपना नजरिया पेश करते आ रहे थे।

End Of Feed