'जब तक गाजा पर नहीं रुकेंगे हमले...', हूती विद्रोहियों की इजरायल को खुली चेतावनी; अमेरिकी विमानवाहक पर भी दागी मिसाइलें

Yemen Houti Group: हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हूतियों का कहना है कि इजरायल जब तक गाजा में अपने हमले बंद नहीं कर देता है तब तक हमारे हमले जारी रहेंगे। हूती विद्रोहियों ने बताया कि उन्होंने उत्तरी लाल सागर में एक अमेरिकी विमानवाहक पोत को निशाना बनाया है।

यमन इजरायल युद्ध (प्रतीकात्मक फोटो)

Yemen Houti Group: हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा इजरायल यमन के हूती विद्रोहियों से परेशान है। हाल ही में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में अमेरिकी विमानवाहक को निशाना तो बनाया ही साथ ही इजरायल पर भी मिसाइल और ड्रोन हमले किए। हूती विद्रोहियों का कहना है कि जब तक इजरायल गाजा में अपने हमले बंद नहीं करेगा तब तक हमारे हमले जारी रहेंगे।

हूतियों ने हैरी एस ट्रूमैन पर दागी मिसाइलें

हूती विद्रोहियों ने एक बयान में कहा कि उत्तरी लाल सागर में उन्होंने अमेरिका के हैरी एस ट्रूमैन विमानवाहन पोत को मिसाइलों और ड्रोनों से निशाना बनाया। साथ ही उन्होंने इजरायल के ठिकानों पर भी हमला किया।

हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि हमारे ग्रुप ने एक सैन्य अभियान चलाया... जबकि अमेरिकी दुश्मन यमन पर एक बड़ा हवाई हमला करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन हमारे हमले की वजह से अमेरिकियों का अभियान विफल हो गया। हालांकि, हूती विद्रोहियों के दावे पर अभी तक न तो अमेरिकी सेना का और न ही इजरायली रक्षा बलों ने कोई प्रतिक्रिया दी है।

End Of Feed