अमेरिका में घरेलू विमान सेवा ठप, FAA के कंप्यूटर में खराबी के बाद सभी फ्लाइट्स ग्राउंडेड

US Flights grounded : रिपोर्ट के मुताबिक एफएए ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में कहा कि बुधवार सुबह NOTAM सिस्टम 'फेल' हो गया। NOTAM एक तरह का नोटिस है जिसमें विमानों के परिचालन में शामिल कर्मचारियों के लिए जरूरी जानकारियां होती हैं। रिपोर्ट के मुताबकि कंप्यूटर में आई खराबी को बहाल करने के लिए कर्मचारी काम पर लगे हुए हैं।

US Flights grounded : अमेरिका में बुधवार सुबह विमान बुरी तरह प्रभावित हो गई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) में कंप्यूटर की खराबी के बाद उड़ानों का परिचालन प्रभावित हो गया और इसमें देरी हुई। एनबीसी न्यूज ने घटना की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के हवाले से कहा कि कंप्यूटर में आई खराबी की वजह से अमेरिका में सभी घरेलू विमानों को नीचे उतारना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक एफएए ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में कहा कि बुधवार सुबह NOTAM सिस्टम 'फेल' हो गया। NOTAM एक तरह का नोटिस है जिसमें विमानों के परिचालन में शामिल कर्मचारियों के लिए जरूरी जानकारियां होती हैं। रिपोर्ट के मुताबकि कंप्यूटर में आई खराबी को बहाल करने के लिए कर्मचारी काम पर लगे हुए हैं। हालांकि, यह खराबी कितने समय में दूर हो पाएगी इसका अभी कोई अनुमान नहीं है।

FAA ने ताजा हालात की दी जानकारीअपने ताजा अपडेट में एफएए ने कहा कि विमान अब लैंड करने के लिए सेफ हैं। उड़ान से पहले पायलट NOTAM सिस्टम को चेक कर लें। यह नोटिस पायलट को बंद रनवे, उपकरणों में आई खराबी, यात्रा मार्ग में संभावित खतरों अथवा ऐसा कोई स्थान जो कि विमान को प्रभावित कर सकता है, उनके बारे में अलर्ट देता है। अपने एक अन्य नोटिस में एफएए ने कहा कि एयर मिशन सिस्टम दी जाने वाली नोटिस को बहाल करने में उसे सफलता मिल रही है। कुछ एयरपोर्ट्स से विमान रवाना होने लगे हैं। हम सुबह नौ बजे से उड़ानें बहाल होने की उम्मीद कर रहे हैं।

760 फ्लाइट्स की उड़ानों में देरी हुईऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटअवेयर के मुताबिक इस तकनीकी खराबी की वजह से बुधवार सुबह साढ़े छह बजे तक अमेरिका में और उसके बाहर करीब 760 फ्लाइट्स की उड़ानों में देरी हुई। जबकि 90 विमानों के बारे में बताया गया कि उनकी उड़ान रद्द कर दी गई है। एफएए ने अपने एक बयान में कहा, 'नेशनल एयरस्पेस सिस्टम में ऑपरेशन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। एफएए एयर मिशन सिस्टम को भेजे जाने वाले अपने नोटिस को बहाल करने में लगा हुआ है। तकनीकी दिक्कत जैस ही दूर होगी, हम उसके बारे में अपडेट देंगे।'

पहले फ्लाइट की स्टेटस के बारे में पता करने को कहाऑस्टिन-बेर्गस्ट्राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'एफएए सिस्टम में आई खराबी की वजह से एयूएस एवं देश के अन्य एयरपोर्टों पर विमानों को उतारना पड़ रहा है। यात्री इस सुबह विमानों के उड़ान एवं लैंडिंग में देरी होने की उम्मीद कर सकते हैं। यात्री अपनी एयरलाइन के संपर्क में बने रहें और एयूएस रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्टेटस का पता कर लें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited