ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में एक और मंदिर को खालिस्तानियों ने बनाया निशाना, दीवार पोती, गेट पर लगाया झंडा
मेलबर्न और ब्रिस्बेन में खालिस्तान समर्थक समर्थकों द्वारा मंदिरों में तोड़फोड़ किए जाने के लगभग दो महीने बाद यह घटना सामने आई है।
सिडनी में एक और मंदिर को खालिस्तानियों ने बनाया निशाना
Temple in Sydney Vandalised: ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह सिडनी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर क्षतिग्रस्त पाया गया। ऑस्ट्रेलिया टुडे ने यह जानकारी दी। मेलबर्न और ब्रिस्बेन में खालिस्तान समर्थक समर्थकों द्वारा मंदिरों में तोड़फोड़ किए जाने के लगभग दो महीने बाद यह घटना सामने आई है। संबंधित खबरें
मंदिर की दीवार को पोता संबंधित खबरें
द ऑस्ट्रेलिया टुडे के अनुसार, पश्चिमी सिडनी के रोजहिल उपनगर में मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि मंदिर के सामने की दीवार पर नारेबाजी लिखी हुई थी। मंदिर के गेट पर एक खालिस्तान झंडा भी लटका हुआ मिला। संबंधित खबरें
हैरिस पार्क के एक स्थानीय निवासी और रोजाना स्वामीनारायण मंदिर आने वाले एक व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया कि जब मैं आज सुबह प्रार्थना के लिए गया तो मैंने सामने की दीवार को गंदा पाया। ऑस्ट्रेलिया टुडे मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय पुलिस को मंदिर प्रबंधन ने सुबह 7 बजे ही सूचित कर दिया था और बाद में मीडिया आउटलेट को बताया गया कि एनएसडब्ल्यू पुलिस अधिकारी मंदिर पहुंचे और जांच में मदद के उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिए गए हैं। संबंधित खबरें
पीएम मोदी के दौरे से पहले घटना संबंधित खबरें
इस साल की शुरुआत में भी ऑस्ट्रेलिया में मंदिर में तोड़फोड़ की खबरें आई थीं। मेलबोर्न में तीन और ब्रिस्बेन में दो मंदिरों में खालिस्तान समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ की ताजा घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिडनी में 24 मई को होने वाले क्वाड लीडर्स समिट में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने के कुछ दिनों पहले आई है। क्वाड लीडर्स समिट से एक दिन पहले इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन पीएम मोदी के सम्मान में एक भव्य सामुदायिक स्वागत समारोह आयोजित करेगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited