बांग्लादेश में मंदिर बना निशाना, नफरती गैंग एक्टिव !

बांग्लादेश के जेनेदहा में उपद्रवियों ने पहले मंदिर को निशाना बनाया और उसके बाद मां काली की मूर्ति में तोड़फोड़ की है।

bangladesh police

मंदिर पर हमले के मामले में जांच में जुटी पुलिस(प्रतीकात्मक तस्वीर-AP)

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने के मामले पहले भी आए है। ताजा मामला जेनेदहा इलाके का है। उपद्रवियों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए मां काली की मूर्ति की तोड़ दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। बांग्लादेश की पुलिस का कहना है आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है। लोगों का कहना है कि आखिर बार बार इस तरह की घटना क्यों हो रही है। जब सरकार पूरे इकबाल के साथ कहती है कि शरारती तत्वों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी तो इस तरह की घटना के पीछे कौन लोग हैं इसकी जांच होनी चाहिए

इस केस में स्थानीय और मंदिर के पुजारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सवाल यह है कि बांग्लादेश सरकार किस तरह का कदम उठाती है। बता दें कि बांग्लादेश सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और उसके साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। जो लोग भी इस तरह की घटना के लिए जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited