पाकिस्तान के लोअर कुर्रम में आतंकी हमला, 50 लोग की मौत; कई घायल
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक लोअर कुर्रम में आतंकिों ने गोलीबारी कर कम से कम 50 लोगों हत्या कर दी और कई अन्य लोगों को घायल कर दिया हैं।
पाकिस्तान में हुआ आतंकी हमला, कई लोगों की मौत
पाकिस्तान के पाराचिनार से पेशावर जा रहे एक नागरिक काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कम से कम 50 लोग मारे गए है और दर्जनों लोग घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के बचाव अभियान के जिला प्रमुख ने द खुरासान डायरी से पुष्टि की कि खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में आतंकवादियों द्वारा यात्रियों से भरे कम से कम 3 वाहनों को निशाना बनाए जाने से 50 लोग मारे गए और 20 घायल हो गए।
पाराचिनार से पेशावर जा रहे थे वाहन
जानकारी के अनुसार ये घटना लोअर कुर्रम में हुई और जिन वाहनों को निशाना बनाया गया वो पाराचिनार से पेशावर जा रहा था। गोलीबारी के बाद वाहनों में आग लग गई और मौके पर 50 लोगों ने दम तोड़ दिया। जिला पुलिस कार्यालय (DPO) कुर्रम के प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर और DPO ने घटना स्थल का जायजा लिया है। डिप्टी कमिश्नर ने इसे दो जनजातियों के बीच झड़प बताया है। पिछले महीने भी खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कुर्रम जिले में दो जनजातियों के बीच झड़प में कम से कम 11 लोगों की जान चली गई थी।
गुरुवार को हुई यह घटना खैबर पख्तूनख्वा के निचले कुर्रम जिले में हुई है। हालांकि, पुलिस दोनों समूहों के बीच शांति कायम करने की कोशिश कर रही है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि एक अलग घटनाक्रम में, सुरक्षा बलों ने खैबर-पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में चलाए गए ऑपरेशन के दौरान सात आतंकवादियों को मार गिराया। सेना की मीडिया शाखा ने एक बयान में कहा कि मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों और निर्दोष नागरिकों के खिलाफ कई हमलों में सक्रिय रूप से शामिल थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
इजरायली PM नेतन्याहू और रक्षा मंत्री की की बढ़ी मुश्किलें, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
ICBM Missiles: यूक्रेन पर रूस ने गिराईं बेहद खतरनाक ICBM मिसाइलें, क्या होती हैं इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल?
अमेरिका और अन्य देशों ने यूक्रेन में बंद कर दिए अपने दूतावास, सता रहा रूस के हमले का डर
पीएम मोदी को मिला गुयाना का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस', राष्ट्रपति इरफान अली ने किया सम्मानित
डोमिनिका ने दिया मोदी को सर्वोच्च सम्मान, पीएम बोले- भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited