Terrorist Attack: बुर्किना फासो में कैथोलिक चर्च पर आतंकवादी हमला, 15 लोगों की मौत

Terrorist Attack: उत्तरी बुर्किना फासो में रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान एक कैथोलिक चर्च पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हमले को लेकर किसी समहू ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बुर्किना फासो में चर्च पर हुए आतंकवादी हमले में 15 लोगों की जान गई

Terrorist Attack: बुर्किना फासो के एक गांव में रविवार को हुए हमले में कम से कम 15 कैथोलिक धर्मावलंबी की मौत हो गई। गिरजाघर के अधिकारियों ने बताया कि देश के संघर्ष प्रभावित उत्तरी क्षेत्र में प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए धर्मावलंबियों पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। डोरी के कैथोलिक डायोसिस के विकार-जनरल एबॉट ज्यां-पियरे सावाडोगो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एस्साकेन गांव में हुई गोलीबारी एक आतंकवादी हमला था जिसमें कैथोलिक धर्मावलंबियों में से 12 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

किसी आतंकी समूह ने नहीं ली जिम्मेदारी

हमले को लेकर किसी समहू ने जिम्मेदारी नहीं ली है और इसके बारे अधिक जानकारी नहीं दी गई। हमले को लेकर संदेह जिहादियों पर गया है जिन्होंने अक्सर दूरदराज के समुदायों और सुरक्षा बलों पर हमला किया है। उन्होंने यह हमले विशेषकर उत्तरी क्षेत्र में किए।

End Of Feed