पाकिस्तान में थाने पर आतंकी हमला, पुलिस वाहन को बम से उड़ाया, 4 अधिकारियों की मौत

पाकिस्तान के अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में थाने पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 4 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। 6 घायल हो गए।

terrorist attack in pakistan

पाकिस्तान में आतंकी हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर-AP)

तस्वीर साभार : भाषा

पेशावर: तालिबानी आतंकवादियों ने गुरुवार तड़के पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया और इस हमले में 4 पुलिस कर्मी मारे गए, जबकि एक थाने पर किए हमले में 6 पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे लक्की मरवत में एक थाने पर हमले के बाद मौके पर भेजे गए अतिरिक्त बल के वाहन पर बम से हमला कर दिया गया, जिसमें 4 अधिकारियों की मौत हो गई। थाने पर हुए हमले में छह अधिकारी घायल हुए हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने बताया कि उन संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश की जा रही है जिन्होंने लक्की मरवत में थाने पर हमला किया और बाद में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने दोनों हमलो की जिम्मेदारी ली है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी एक अलग संगठन है, लेकिन अफगानिस्तान के तालिबान से संबद्ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited