Turkey Attack: तुर्किए की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS पर आतंकी हमला, 4 लोगों की मौत

Turkey Attack: तुर्किये की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी के परिसर में आतंकी हमला हुआ। ‘हबेर तुर्क’ टीवी की खबर के मुताबिक, बुधवार को हुआ विस्फोट आत्मघाती हमले का नतीजा हो सकता है। इस हमले में अबतक 4लोगों की मौत और 14 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

Turkish Terrorist attack

TUSAS पर आतंकी हमला

Turkey Attack: तुर्किये की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी के परिसर में आतंकी हमला होने से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 4 लोगों की मौत और करीब 14 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। तुर्किये के गृह मंत्री अली येर्लिकाया ने कहा कि बुधवार को देश की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के परिसर पर हुए हमले में कई लोग मारे गए या जख्मी हो गए। येर्लिकाया ने राजधानी अंकारा के बाहर स्थित 'तुर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज' पर हुए हमले को लेकर अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई। मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा कि दुर्भाग्यवश, हमले में कई लोगों की जान गई है और कई जख्मी हुए हैं। यह तत्काल स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन हो सकता है। कुर्दिश उग्रवादियों, इस्लामिक स्टेट समूह और वामपंथी चरमपंथियों ने अतीत में देश में हमले किए हैं।

निजी एनटीवी टेलीविजन ने बताया कि हमलावरों का एक समूह सुरक्षाकर्मियों की पाली में बदलाव के दौरान एक टैक्सी में बैठकर परिसर के प्रवेश द्वार पर पहुंचा। हमलावरों में से कम से कम एक ने बम विस्फोट किया, जबकि अन्य हमलावर परिसर में घुसने में कामयाब हो गए।

एनटीवी ने कहा कि घटनास्थल पर गोलीबारी जारी है और परिसर में कुछ कर्मियों को बंधक बनाने की आशंका है। इसने खबर दी है कि परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए। इससे पहले मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि परिसर में विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज सुनी गई। एनटीवी टेलीविजन के मुताबिक, सुरक्षा बलों, एम्बुलेंस और अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। ‘हबर तुर्क’ टीवी की खबर के मुताबिक, अंकारा के बाहरी हिस्से में स्थित कंपनी के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited