Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, TTP ने पाक आर्मी को बनाया निशाना; 2 की मौत

Pakistan Terrorist Attack: प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हाफिज गुल बहादुर संगठन ने आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इस संगठन ने कहा कि आत्मघाती बम हमलावर एक अफगान नागरिक था।

पाकिस्तान में आतंकी हमला (फाइल फोटो)

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है। पाकिस्तानी आर्मी को निशाना बनाकर किए गए इस आत्मघाती हमले में 2 की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली है।

अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हमला

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर पाकिस्तानी तालिबानी आतंकवादी संगठन के एक गुट द्वारा किये गये आत्मघाती बम हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। सेना की मीडिया शाखा ने सोमवार को बताया कि रविवार को बन्नू छावनी में आजाद मंडी के पास सुरक्षा बलों के काफिले को विस्फोटकों से भरे एक दोपहिया वाहन ने टक्कर मार दी। यह काफिला उत्तरी वजीरिस्तान जिले से बन्नू जा रहा था।

End Of Feed