Twitter चीफ के लिए अब मूर्ख इंसान की तलाश! बोले Elon Musk- मिलते ही हट जाऊंगा; पर आगे क्या करेंगे?
इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी टेस्ला के एलन मस्क ने ट्विटर पर यह भी घोषणा की थी कि आगे बढ़ने के विषय पर बड़े नीतिगत बदलावों पर भी सर्वेक्षण किया जाएगा।
ट्विटर के मालिक एलन मस्क। (फाइलः एपी)
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि जैसे ही उन्हें ‘‘अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख इंसान’ मिल जाएगा, वह सोशल मीडिया कंपनी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने यह बात मंगलवार (20 दिसंबर, 2022) को ट्वीट के जरिए यह बात कही। उनके मुताबिक, ‘‘ जैसे ही मुझे कोई इस पद पर काम करने लायक कोई मूर्ख मिल जाएगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम का संचालन करूंगा।’’
दरअसल, 51 साल मस्क ने रविवार को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच पर एक ‘पोल’ किया था। उन्होंने इसमें लोगों से पूछा था कि उन्हें ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ना चाहिए या नहीं? इस ‘सर्वे’ में कुल 1.7 करोड़ वोट आए, जिनमें से करीब 57.5 प्रतिशत लोगों ने ‘हां’, जबकि 42.5 प्रतिशत ने ‘न’ का विकल्प चुना था। मस्क ने ट्वीट किया था, ‘‘मैं ‘पोल’ के परिणाम का पालन करूंगा।’’
टि्वटर यूजर्स ने मस्क के पद से हटने के पक्ष में वोट किया था। हालांकि, मस्क ने वोट के परिणाम पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की थी। रोचक बात है कि मस्क ने लोगों से यह अपील ऐसे समय की थी, जब सोशल मीडिया कंपनी के विवादास्पद नीतिगत बदलावों के परिणामस्वरूप कंपनी के भीतर व्यापक उथल-पुथल मची है।
मस्क ने सर्वे वाले ट्वीट के बाद एक और ट्वीट में कहा था, ‘‘आप वोट करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि आप जो चाहते हैं, वह आपको प्राप्त हो सकता है।’’ चौवालीस अरब अमेरिकी डालर में ट्विटर को खरीदने और अक्टूबर के अंत में इसके सीईओ के रूप में पदभार संभालने के बाद से उद्योगपति के कदमों से एक के बाद विवाद पनपे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited