Thailand Shooting : 33 लोगों को मारकर भी नहीं भरा 'दरिंदे' का मन, घर जाकर पत्नी और बेटी को भी मार डाला

Thailand Childcare Center Shooting: थाईलैंड में एक चाइल्ड केयर सेंटर में एक पूर्व पुलिसकर्मी ने गोलीबारी की। जिसमें अब तक 37 लोगों की मौत हो गई। इसमें ज्यादातर बच्चे थे। बाद में हमलावर ने खुद की जान लेने से पहले अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी।

थाईलैंड में एक डे केयर सेंटर पर हमला (तस्वीर सौजन्य- AP)

मुख्य बातें
  • पूर्व पुलिसकर्मी ने चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चों और लोगों पर गोलियां बरसाईं।
  • हमलावर अपने साथ बन्दूक, पिस्तौल और चाकू लेकर गए थे।
  • हमले के बाद वह अपने घर गया, अपनी पत्नी, बेटी और खुद को गोली मारी।

Thailand Childcare Center Shooting : पूर्वोत्तर थाईलैंड के एक डे केयर सेंटर में गुरुवार को एक पूर्व पुलिसकर्मी ने गोलीबारी की। जिसमें अब तक 37 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर बच्चे थे। बाद में हमलावर ने खुद की जान लेने से पहले अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी। यह हाल के थाई इतिहास में सबसे बड़ी गोलीबारी थी। बैंकॉक से करीब 500 किलोमीटर उत्तर में नोंग बुआ लाम फु प्रांत के उथैसावां में दोपहर करीब 12.30 बजे एक बन्दूक, पिस्तौल और चाकू से लैस हमलावर ने चाइल्ड केयर सेंटर घुसा और गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हमले के बाद हमलावर अपने घर गया। वहां वह पहले अपनी पत्नी और बेटी गोली मारी फिर खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि डे केयर के कर्मी ने जब बंदूकधारी हमलावर को देखा तो उसने दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन हमलावर गोली चलाते हुए अंदर घुस गया। पुलिस प्रवक्ता अर्चयोन क्राइथोंग के मुताबिक हमले में कम से कम 37 लोगों की मौत हुई है और 12 अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में 24 बच्चे हैं जिनमें से अधिकतर प्री स्कूल में पढ़ने वाले हैं। एक प्रत्यशदर्शी ने थाईलैंड के कोम चाड ल्यूक टेलीविजन को घटनास्थल पर बताया, हमले में मारी गई एक शिक्षिका की गोद में घटना के समय बच्चा था।

End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed