Thank You PIA...और इस तरह अचानक कनाडा में गायब हो गई एक और पाकिस्तानी एयर होस्टेस

पीआईए क्रू मेंबर के तौर पर मरियम रजा के कनाडा में उतरने और गायब होने का अकेला मामला नहीं है। दरअसल, उन्होंने सिर्फ एक पुराने चले आ रहे ट्रेंड को फॉलो किया है।

पाकिस्तान एयरलाइंस की बढ़ रहीं मुश्किलें (File photo-PIA)

Pakistan Airlines: "धन्यवाद, पीआईए..." इसी नोट्स के साथ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक एयरहोस्टेस कनाडा में गायब हो गई। इस तरह की तारीफ का इंतजार तो हर एयरलाइंस को रहता होगा, लेकिन यहां मामला दूसरा ही है। पीआईए की एयर होस्टेस ने एयरलाइंस को धन्यवाद कहकर पाकिस्तान को भी अलविदा कह दिया। यह नोट मरियम रजा का था, जो पीआईए के साथ काम करती थीं और सोमवार (26 फरवरी) को इस्लामाबाद-टोरंटो फ्लाइट से कनाडा पहुंची थीं। लेकिन एक दिन बाद कराची की अपनी वापसी उड़ान के दौरान मरियम ड्यूटी के लिए नहीं पहुंचीं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, जब मरियम की तलाश कर रहे अधिकारियों ने उसके होटल के कमरे को खोला, तो उन्हें 'धन्यवाद, पीआईए' नोट के साथ उसकी पीआईए की यूनिफॉर्म मिली।

मरियम रजा अकेला मामला नहीं

पीआईए क्रू मेंबर के तौर पर मरियम रजा के कनाडा में उतरने और गायब होने का अकेला मामला नहीं है। दरअसल, उन्होंने सिर्फ एक ट्रेंड को ही फॉलो किया। ऐसा अक्सर होता रहता है। मरियम के लापता होने का मामला जनवरी 2024 में कनाडा में पीआईए फ्लाइट अटेंडेंट फैजा मुख्तार के लापता होने के ठीक एक महीने बाद सामने आया है। पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज खान ने कहा, कनाडा में उतरने के एक दिन बाद वापस कराची जाने के लिए नियुक्त की गई फैजा मुख्तार फ्लाइट में नहीं चढ़ीं और गायब हो गईं।

कई मुश्किलों से जूझ रही है PIA

चालक दल के सदस्यों, मरियम और फैजा का गायब होना असल में पीआईए के लिए एक चिंता का सबब बन गई है, जो खुद वित्तीय और विश्वसनीयता की समस्या से जूझ रही है। मरियम का गायब होना 2024 में इस तरह का दूसरा मामला है। इन मामलों से पता चलता है कि यह शायद अब वह पीआईए नहीं है, जिसे 1962 में जैकलिन कैनेडी ने महान लोगों के लिए सबसे बढ़िया उड़ान बताया था। तब से यह पीआईए का नारा बन गया था।

End Of Feed