Thank You PIA...और इस तरह अचानक कनाडा में गायब हो गई एक और पाकिस्तानी एयर होस्टेस
पीआईए क्रू मेंबर के तौर पर मरियम रजा के कनाडा में उतरने और गायब होने का अकेला मामला नहीं है। दरअसल, उन्होंने सिर्फ एक पुराने चले आ रहे ट्रेंड को फॉलो किया है।
पाकिस्तान एयरलाइंस की बढ़ रहीं मुश्किलें (File photo-PIA)
Pakistan Airlines: "धन्यवाद, पीआईए..." इसी नोट्स के साथ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक एयरहोस्टेस कनाडा में गायब हो गई। इस तरह की तारीफ का इंतजार तो हर एयरलाइंस को रहता होगा, लेकिन यहां मामला दूसरा ही है। पीआईए की एयर होस्टेस ने एयरलाइंस को धन्यवाद कहकर पाकिस्तान को भी अलविदा कह दिया। यह नोट मरियम रजा का था, जो पीआईए के साथ काम करती थीं और सोमवार (26 फरवरी) को इस्लामाबाद-टोरंटो फ्लाइट से कनाडा पहुंची थीं। लेकिन एक दिन बाद कराची की अपनी वापसी उड़ान के दौरान मरियम ड्यूटी के लिए नहीं पहुंचीं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, जब मरियम की तलाश कर रहे अधिकारियों ने उसके होटल के कमरे को खोला, तो उन्हें 'धन्यवाद, पीआईए' नोट के साथ उसकी पीआईए की यूनिफॉर्म मिली।
मरियम रजा अकेला मामला नहीं
पीआईए क्रू मेंबर के तौर पर मरियम रजा के कनाडा में उतरने और गायब होने का अकेला मामला नहीं है। दरअसल, उन्होंने सिर्फ एक ट्रेंड को ही फॉलो किया। ऐसा अक्सर होता रहता है। मरियम के लापता होने का मामला जनवरी 2024 में कनाडा में पीआईए फ्लाइट अटेंडेंट फैजा मुख्तार के लापता होने के ठीक एक महीने बाद सामने आया है। पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज खान ने कहा, कनाडा में उतरने के एक दिन बाद वापस कराची जाने के लिए नियुक्त की गई फैजा मुख्तार फ्लाइट में नहीं चढ़ीं और गायब हो गईं।
कई मुश्किलों से जूझ रही है PIA
चालक दल के सदस्यों, मरियम और फैजा का गायब होना असल में पीआईए के लिए एक चिंता का सबब बन गई है, जो खुद वित्तीय और विश्वसनीयता की समस्या से जूझ रही है। मरियम का गायब होना 2024 में इस तरह का दूसरा मामला है। इन मामलों से पता चलता है कि यह शायद अब वह पीआईए नहीं है, जिसे 1962 में जैकलिन कैनेडी ने महान लोगों के लिए सबसे बढ़िया उड़ान बताया था। तब से यह पीआईए का नारा बन गया था।
अब 60 के दशक वाला पाकिस्तान नहीं
दरअसल, पाकिस्तान अब 60 के दशक वाला पाकिस्तान नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से ऋण और अंतर्राष्ट्रीय अनुदान पर जीवित रहने वाले पाकिस्तान में 2023 में रिकॉर्ड प्रतिभा पलायन हुआ है। पाकिस्तान में अपने भविष्य के बारे में अनिश्चित, कुशल पेशेवर बड़ी संख्या में देश छोड़ रहे हैं। विमानन समाचार वेबसाइट सिंपल फ्लाइंग के अनुसार, कनाडा के लिए उड़ान भरने के बाद पाकिस्तानी फ्लाइट अटेंडेंट के गायब होने का चलन 2019 में शुरू हुआ और हाल ही में इसमें तेजी आई है।
कनाडा और अन्य देशों में शरण मांग रहे फ्लाइट अटेंडेंट
हालांकि, मिडईस्ट आधारित समाचार वेबसाइट द मीडिया लाइन का दावा है कि उसे 2018 की शुरुआत में ही कनाडा और अन्य देशों में शरण मांगने वाले पीआईए फ्लाइट अटेंडेंट के बारे में जानकारी मिल गई थी। 2023 में कनाडा में 7 पीआईए केबिन क्रू सदस्य गायब हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल, 2023 में पीआईए के कम से कम सात फ्लाइट अटेंडेंट कनाडा में उतरने के बाद गायब हो गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited