हमास रॉकेट हमले का मास्टमाइंड The Guest के नाम से है मशहूर, हर रात करता है 'खेला', नहीं पकड़ पाया इजराइल

हमास के इस कमांडर का असली नाम मोहम्मद दियाब इब्राहिम अल-मसरी है। इसे मोहम्मद डीफ या फिर द गेस्ट के रूप में जाना जाता है। द गेस्ट नाम इसके छिपने के तरीकों के कारण मिला है।

इजराइल हमले का मास्टरमाइंड द गेस्ट

इजराइल-हमास की लड़ाई के बीच हमास के एक कमांडर एक नाम बहुत सुर्खियां बटोर रहा है। इसी कमांडर को इजराइल पर रॉकेट हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। इस कमांडर को द गेस्ट के नाम से लोग जानते हैं, यह इतना खतरनाक और शातिर है कि इसे ज्यादातर लोग पहचानते तक नहीं हैं। इजराइल लाख कोशिश करके भी इसे पकड़ नहीं पाया है।

क्यों पड़ा द गेस्ट नाम

हमास के इस कमांडर का असली नाम मोहम्मद दियाब इब्राहिम अल-मसरी है। इसे मोहम्मद डीफ या फिर द गेस्ट के रूप में जाना जाता है। द गेस्ट नाम इसके छिपने के तरीकों के कारण मिला है। यह कभी भी एक जगह या किसी हमास के ठिकाने पर नहीं रूकता बल्कि आम लोगों के घर में अतिथि के रूप में रूकता है और हर रात इसका ठिकाना बदल जाता है।

End Of Feed