कंगाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ नाम बदलने की तैयारी में; जानें क्या बोले
पाकिस्तान की खस्ताहालत के बारे में पूरी दुनिया तो जानती ही है, पाकिस्तान की जनता को भी अच्छे से पता है। लेकिन पड़ोसी देश के हुक्मरान न जाने किस नशे में रहते हैं कि उन्हें अपनी हकीकत पता ही नहीं चलती। तभी तो दुनियाभर में आर्थिक मदद की भीख मांगने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भारत से आगे निकलने की बात कह रहे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बड़े बोल
पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। हालांकि, भारत के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं। कल ही यानी रविवार 23 फरवरी को टीम इंडिया के पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इधर कंगाली की हाल पर पहुंच चुके पाकिस्तान ने कर्ज लेकर स्टेडियम बनाए हैं और उसकी टीम दो करारी हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी टीमों के भरोसे आगे का रास्ता खोज रही है। उधर दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अपना नाम बदलने की तैयारी में हैं। जी हां, शाहबाज शरीफ ने जो बात कही है अगर वह उस पर पूरी तरह से अमल करेंगे तो उन्हें अपना नाम बदलने को मजबूर होना पड़ेगा।
पाक पीएम क्यों बदलेंगे अपना नाम?
दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उसे कंगालिस्तान कहा जाता है। बार-बार दूसरे देशों से कर्ज की मांग करने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तो लोग कटोरा खाना कहने लगे थे। अब मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने शनिवार को एक समारोह में कहा, 'अगर पाकिस्तान तरक्की के मामले में भारत से आगे नहीं निकला तो मेरा नाम शाहबाज शरीफ नहीं।' ऐसे में अब आप ही बताएं, पाकिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए शाहबाज शरीफ को बदलना पड़ेगा या नहीं। हम तो कहते हैं उन्हें अभी से अपने लिए दूसरा नाम सोच लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें - सिर्फ वाह ताज नहीं, और भी बहुत कुछ है आगरा में; ताज महोत्सव में लें भरपूर लुत्फ
आत्मनिर्भर पाकिस्तान बनाने का तुर्रा
न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान को एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने, विदेशी कर्जों से निर्भरता कम करने और वैश्विक मंच पर उसकी आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के अपने दृष्टिकोण पर जोर दिया। उन्होंने कहा, अगर हमने भारत को पीछे नहीं छोड़ा तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं। उन्होंने कहा, हम पाकिस्तान को एक महान राष्ट्र बनाएंगे और भारत से आगे निकलकर दिखाएंगे।
महंगाई पर काबू पा लेने का दावा
शाहबाज शरीफ का कहना है कि उनकी सरकार ने पाकिस्तान में महंगाई पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि जब वह सत्ता में आए थे, तब पाकिस्तान में महंगाई तक 40 फीसद थी, जो आज सिर्फ 2 फीसद रह गई है। हालांकि, उन्होंने इतना बड़ा दावा करने के लिए किसी तरह का कोई डाटा साझा नहीं किया। यानी यहां भी वह हवाहवाई बात कर गए। संभव है कि वह पाकिस्तान की जनता को पाकिस्तान के आर्थिक हालात को लेकर आश्वस्त करना चाहते हैं, लेकिन वे भूल गए कि पब्लिक सब जानती है।
ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री के तौर पर CM रेखा गुप्ता को कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
'दिमागी संतुलन बिगड़ गया है'
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जिस तरह के दावे किए, उसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई लोग इसे उनका अच्छा मजाक बता रहे हैं तो कई लोग उन्हें आईना दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने कहा, उन्हें नए नाम की जरूरत पड़ेगी। एक अन्य यूजर ने तो कमेंट में लिख दिया, 'दवाई नहीं लिया आज का, इनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है।' एक अन्य तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के आत्मविश्वास का जमकर मजाक उड़ाया। एक अन्य ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी छोड़ियए, उन्हें नमूनों के ओलिंपिक की मेजबानी करनी चाहिए, पक्का हिट होगी।
बता दें कि हाल ही में शाहबाज शरीफ ने भारत के साथ बातचीत के जरिए सभी मसलों को सुलझाने की प्रतिबद्धता दर्शायी थी। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की विधानसभा में कश्मीर सॉलिडेरिटी डे के अवसर पर उन्होंने कहा था कि वह कश्मीर विवाद सहित भारत के साथ सभी मुद्दों को कूटनीतिक वार्ता के जरिए सुलझाना चाहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

भारत की 'कूटनीतिक' पहुंच से पाकिस्तान के उड़े होश! वैश्विक मंच पर भेजेगा अपना 'शांति' प्रतिनिधिमंडल

200 लोगों को लेकर जा रहा मैक्सिकन नेवी का जहाज न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, चौंकाने वाले Video आया सामने

USA: फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर हुआ संदिग्ध आतंकी हमला, विस्फोट में 1 शख्स मौत कई अन्य घायल; FBI कर रही मामले की जांच

Russia Ukraine War: शांति वार्ता के कुछ घंटों बाद यूक्रेन में ड्रोन हमला, कीव का दावा- 9 की मौत

अमेरिका के मध्य पश्चिम में भीषण तूफान का कहर, 21 लोगों की मौत; कई इमारतें क्षतिग्रस्त, बिजली ठप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited