Pension System in France : फ्रांस में होगा पेंशन व्यवस्था में बदलाव, टेंशन में कर्मचारी, किया प्रदर्शन का आह्वान

Pension System in France : फ्रांस में पेंशन व्यवस्था में बदलाव होने जा रहा है। प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्नी जल्द इसका खुलासा करेंगी। लेकिन लेफ्ट संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। सेवानिवृत्ति की न्यूनतम उम्र 62 साल से बढ़ाकर 64 या 65 साल हो सकती है।

Pension System in France

फ्रांस में होगा पेंशन सिस्टम में बदलाव

तस्वीर साभार : भाषा

पेरिस: फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्नी मंगलवार को अति संवेदनशील पेंशन व्यवस्था में किए जाने वाले परिवर्तनों का खुलासा करेंगी जिसमें सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाने का प्रस्ताव हो सकता है। इस तरह के किसी कदम की पहले ही आलोचना हो रही है और सरकार द्वारा इसका प्रस्ताव करने के बाद वामपंथी विरोधियों और कामगार संघों ने प्रदर्शन का आह्वान किया है।

रिटायरमेंट की आयुसीमा 62 साल से बढ़कर होगी 64 या 65 साल

पूर्ण पेंशन के लिए सेवानिवृत्ति की न्यूनतम उम्र 62 साल से बढ़ाकर 64 या 65 साल करने की उम्मीद है जिसका वादा राष्ट्रपति एमैन्युअल मैक्रों ने किया था। पेंशन नीति में बदलाव संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्नी द्वारा संवाददाता सम्मेलन में दी जाएगी।

जीवन प्रत्याशा अधिक होने से पेंशन सिस्टम में बदलाव

सरकार का तर्क है कि फ्रांसीसी लोगों की जीवन प्रत्याशा पहले से अधिक हो गई है इसलिए उन्हें वित्तीय रूप से टिकाऊ पेंशन प्रणाली में शामिल होने के लिए अधिक समय तक काम करने की जरूरत है। सभी फ्रांसीसी कामगारों को सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है।

पेंशन आयुसीमा बदलाव के विरोध में वामपंथी

मध्य वामपंथी और धुर वामपंथी कामगार संगठनों ने पिछले सप्ताह बोर्नी से हुई बातचीत में प्रस्तावित पेंशन आयुसीमा बदलाव का विरोध किया था। इनमें से कुछ इसके बदले नियोक्ताओं द्वारा किए जाने वाले अंशदान में वृद्धि के पक्षधर हैं।

आठ कामगार संगठन बदलाव के खिलाफ

देश के प्रमुख आठ कामगार संघों ने मंगलवार को पेंशन आयुसीमा में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई है जो उनके विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला का पहला दिन होगा। संसद में भी इस मुद्दे पर गर्मागर्म बहस होने की उम्मीद है। मैक्रों का गठबंधन पिछले साल संसद में अपना बहुमत खो चुका है और अधिकतर विपक्षी पार्टियां पेंशन नीति में बदलाव के खिलाफ हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited