व्हाइट हाउस में चमक सकते हैं ये भारतीय चेहरे, ट्रंप प्रशासन में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Donald Trump Possible Cabinet: राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को ऐतिहासिक जीत दिलाने सुशी विल्स की बहुत बड़ी भूमिका रही है। परदे के पीछे रहते हुए उन्होंने चुनाव अभियान का पूरा खाका तैयार किया। रैली के लिए ट्रंप को कब और कहां जाना किन मुद्दों पर बोलना है, विरोधी डेमोक्रेट पार्टी को घेरने के लिए रणनीति का पूरा चक्रव्यूह उन्हीं ने तैयार किया।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं डोनाल्ड ट्रंप।

Donald Trump Possible Cabinet: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति हैं लेकिन अभी वह कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे। व्हाइट हाउस में उनकी आधिकारिक रूप से इंट्री 20 जनवरी को होगी। बाकी देशों की तरह नहीं कि चुनाव जीतने के बाद कुछ ही दिन बाद ही शपथ ग्रहण हो जाता है और चुनाव जीतने वाला पीएम या राष्ट्रपति बन जाता है। अमेरिकी संविधान में जिस तरह से वोटिंग के लिए 5 नवंबर तय है, उसी तरह शांतिपूर्ण सत्ता के हस्तांतरण और नई सरकार के लिए 20 जनवरी की तिथि भी तय की गई है। पूरे नवंबर, दिसंबर और 20 जनवरी तक के दिनों को यदि जोड़ लें तो ट्रप के ह्वाइट हाउस में जाने और बाइडेन के वहां से निकलने में वक्त है तो इस दौरान ट्रंप क्या करेंगे, तो इस दौरान ट्रंप अपनी सरकार के लिए टीम बनाएंगे और कैबिनेट के लिए चेहरे चुनने का काम करेंगे। यह टीम ट्रंप प्रशासन के नाम से जानी जाएगी। ट्रंप की टीम और कैबिनेट में कौन-कौन होगा, इसे हर कोई जानना चाहता है।

सुशी विल्स को मिली अहम जिम्मेदारी

ट्रंप की कैबिनेट और उनकी टीम को लेकर मीडिया में अभी से कई नाम चर्चा में हैं। कैबिनेट में इन्हें ये पद मिल सकता है, इन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है, तमाम तरह की अकटलें लग रही हैं और बातें की जा रही हैं। अभी सुशी विल्स को छोड़कर किसी भी पद के लिए कोई नाम तय नहीं हुआ है। सब अटकलबाजी है। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ट्रंप ने सुशी विल्स को ह्वाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टॉफ तय किया है। इसके अलावा दो और नाम भारतीय मूल की निक्की हेली और माइक पोम्पियो भी पद की रेस से बाहर हो गए है। ट्रंप ने कहा है कि ये दोनों उनके प्रशासन का हिस्सा नहीं रहेंगे।

End Of Feed