Exclusive Video: बड़े मंगल पर..PAK गर्ल्स का सुन्दरकांड! पाकिस्तानी गर्ल्स बोलीं..जय बजरंग बली!

Hanuman Chalisa in Pakistan: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में में 'जुमे' का नहीं..'मंगल' का इंतजार! सनातन के सहारे..PAK पवनसुत को पुकारे!

पाकिस्तान में गर्ल्स बजरंग बली के बारे में ज्यादा से ज्यादा डिटेल हासिल करना चाह रही हैं

Hanuman Bhakt in Pakistan: इस्लामिक पाकिस्तान पिछले 76 सालों से हर मोर्चे पर फेल रहा है.. और हिंदू बाहुल्य आबादी वाला भारत हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है.. पाकिस्तान इसके कारण तलाश रहा है.. पाकिस्तान का सबसे लेटेस्ट फेल्योर है क्रिकेट वर्ल्ड कप में.. जहां सबसे लेटेस्ट हार हुई है हनुमान भक्त साउथ अफ्रीकी हिंदू खिलाड़ी केशव महाराज के हाथों... केशव महाराज में समाई हनुमत भक्ति की शक्ति से पाकिस्तान अचंभे में है.. और बजरंग बली की भक्ति का प्रसाद पाना चाहते हैं.. खास तौर पर पाकिस्तानी गर्ल्स...

इस्लामिक पाकिस्तान में गर्ल्स.. जहां भी हो के.. जैसे भी हो सके.. बजरंग बली के बारे में ज्यादा से ज्यादा डिटेल हासिल करना चाह रही हैं.. वो हनुमान चालीसा.. और हनुमत भक्ति की फैन हो चुकी हैं..

हनुमान जी के पाकिस्तानी भक्त

उनको प्रसन्न करने के लिए सबने एक एक अपनी शक्ति हनुमान जी को दी थी, सूर्य की तरफ से दो शक्तियां दी गई थीं, कि एक तो वो बहुत बड़े आकार के हो सकते हैं और दूसरा बहुत छोटे.. और उन्हें कभी कुछ हो नहीं सकता.. आग उनको जला नहीं सकती.. और लोग उन पर यकीन नहीं कर रहे थे कि राम सीता से उनको इतना प्यार है, फिर उन्होंने सीना चीर कर दिखाया तो लोग हैरान रह गए, दिल में बसे दिखाई दिए भगवान श्री राम और सीता.. तो वो वाला रोंगटे खड़े कर गया मेरे तो..

End Of Feed