यह वह विकल्प नहीं है जिसे कनाडा ने पैदा किया है- इडिया की सख्ती के बाद ट्रूडो की सफाई, खुद को पीड़ित दिखाने का किया प्रयास

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में कनाडा, भारत के हाथ होने का दावा करते रहा है। वहीं भारत इसे सिरे से खारिज करते रहा है। भारत, इसे लेकर पहले भी सख्ती दिखा चुका है, अब एक बार फिर से इस मामले को लेकर भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव पैदा हो गया है।

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (CPAC)

मुख्य बातें
  • भारत के एक्शन के बाद कनाडा के पीएम की सफाई
  • ट्रूृडो ने भारत पर लगाए कई आरोप
  • खुद को पीड़ित के तौर पर दिखाने का प्रयास
कनाडा और भारत के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। एक खालिस्तानी आतंकी की मौत पर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत के खिलाफ लगातार वैश्विक स्तर पर पिछले कुछ महीनों से माहौल बनाते दिखे हैं। सोमवार को निज्जर की हत्या में भारतीय राजनयिकों पर कनाडा के आरोप लगाने के बाद भारत ने ऐसा सख्त रुख अख्तियार किया है, जिसकी कल्पना शायद ही ट्रूडो ने की होगी। भारत ने अपने राजनयिकों को तो कनाडा से वापस बुलाया ही, साथ ही कनाडा के राजनयिकों को भी देश से निकाल दिया है। भारत के इस एक्शन के ट्रूडो का बयान सामने आया है, जिसमें वो खुद को एक पीड़ित के तौर पर पेश करते दिख रहे हैं।

कनाडा के पीएम को याद आया भारत के साथ ऐतिहासिक संबंध

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ संबंधों में तनाव पर कहा कि यह कनाडा द्वारा किया गया कोई विकल्प नहीं है। भारत एक महत्वपूर्ण लोकतंत्र है, एक ऐसा देश है जिसके साथ हमारे लोगों के बीच ऐतिहासिक रूप से गहरे व्यापारिक संबंध हैं, ऐसे समय में जब भू-राजनीति के इर्द-गिर्द अस्थिरता का मतलब है कि लोकतंत्रों को एक साथ रहना होगा। यही कारण है कि जब हमने खुफिया एजेंसियों के माध्यम से यह समझना शुरू किया कि (हरदीप सिंह) निज्जर की हत्या, पिछले साल गर्मियों में कनाडा की धरती पर एक कनाडाई की हत्या के पीछे संभवतः भारत का हाथ था, तो हमारी पहली पसंद भारत सरकार से यह कहना था कि हम जानते हैं कि ऐसा हुआ है, इसे ठीक करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करें।
End Of Feed