50 राउंड गोली; शूटिंग प्रैक्टिस... ऐसे की थी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की तैयारी

Donald Trump: ट्रम्प शनिवार को एक हत्या के प्रयास में बाल-बाल बच गए थे। राष्ट्रपति चुनाव से पहले पेन्सिलवेनिया में एक रैली में थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने उन पर गोली चला दी थी। थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने ट्रम्प की रैली से एक दिन पहले शुक्रवार को शूटिंग रेंज में फायरिंग का अभ्यास किया। अगली सुबह क्रूक्स होम डिपो में पांच फ़ीट की सीढ़ी खरीदने गया था। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया था।

डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ऐसे की थी गोलीबारी की तैयारी

मुख्य बातें
  • 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने ट्रम्प पर चलाई थी गोली
  • थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने घटना को अंजाम देने के लिए खरीदी थी 50 राउंड गोली
  • थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के फोन की जांच कर रही पुलिस
Thomas Matthew Crooks: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार को एक हत्या के प्रयास में बाल-बाल बच गए थे। राष्ट्रपति चुनाव से पहले पेन्सिलवेनिया में एक रैली में थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने उन पर गोली चला दी थी। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, 20 वर्षीय जिस युवक ने पेनसिल्वेनिया में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली के दौरान हत्या की कोशिश की थी, उसने हमले से पहले गोला-बारूद जमा करने के लिए कई बार वहां रुका था। थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने ट्रम्प की रैली से एक दिन पहले शुक्रवार को शूटिंग रेंज में फायरिंग का अभ्यास भी किया। अगली सुबह क्रूक्स होम डिपो में पांच फ़ीट की सीढ़ी खरीदने गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद उसने बंदूक की दुकान से 50 राउंड गोला-बारूद खरीदा था।

ट्रंप के कान पर लगी थी गोली

सूत्रों का कहना है कि उसने उसी सीढ़ी का इस्तेमाल उस इमारत पर चढ़ने के लिए किया था, जहां से उसने 78 वर्षीय रिपब्लिकन उम्मीदवार पर गोलियां चलाई थीं। ट्रम्प पर हमला करने के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने क्रूक्स को गोली मार दी थी। जांचकर्ता इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हत्या की असफल कोशिश से पहले उसके द्वारा क्या-क्या किया गया। उसका मकसद अभी भी अज्ञात है।
कानून प्रवर्तन सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि उनके फोन की जांच करने और कंप्यूटर की तलाशी लेने के बाद भी अधिकारियों को अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे पता चले कि गोलीबारी के पीछे कोई राजनीतिक या वैचारिक प्रेरणा थी। शनिवार को पेनसिल्वेनिया में अपनी रैली के दौरान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स द्वारा उन पर की गई गोलीबारी में ट्रंप का कान घायल हो गया। हमले में उनका चेहरा खून से लथपथ हो गया, जबकि पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी।
End Of Feed