वे दिन खत्म हो गए, जब कुछ देश एजेंडा तय करते थे-UNGA में बोले एस जयशंकर, गिनाई भारत की कूटनीतिक उपलब्धियां

भारत में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन की उपलब्धियों को गिनाते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत की पहल की वजह से G-20 में अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिली है। ऐसा करके हमने पूरे महाद्वीप को एक आवाज दी, जिसका काफी समय से हक रहा है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में गिनाईं भारत की कुटनीतिक उपलब्धियां

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करते हुए एक ओर जहां विश्व के ताकतवर देशों को इशारों ही इशारों में वास्तवकिता का अहसास कराया, वहीं दूसरी ओर भारत की कुटनीतिक उपलब्धियों को भी दुनिया के सामने रखा। विदेश मंत्री ने UNGA को संबोधित करते हुए कहा कि एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' का भारत का दृष्टिकोण महज कुछ देशों के संकीर्ण हितों पर नहीं, बल्कि कई राष्ट्रों की प्रमुख चिंताओं पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करता है।

'वे दिन खत्म...'

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित UNGA में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ताकतवर देशों को आइना भी दिखाया। एस. जयशंकर ने कहा- "ऐसे समय में जब पूर्व-पश्चिम ध्रुवीकरण इतना तीव्र है और उत्तर-दक्षिण विभाजन इतना गहरा है, नई दिल्ली शिखर सम्मेलन भी इस बात की पुष्टि करता है कि कूटनीति और संवाद ही एकमात्र प्रभावी समाधान हैं... वे दिन खत्म हो गए हैं जब कुछ देश एजेंडा तय करते थे और दूसरों से उसके अनुरूप चलने की उम्मीद करते थे।"

G-20 का जिक्र कर UN में बदलाव की मांग

End Of Feed