गर्म पानी के झरनों में नहाती 10,000 महिलाओं की चुपके से बनाई फिल्म, जापान में बीते 30 साल से चल रहा था 'खेल'
गिरोह के लोग वीडियो बनाने एवं तस्वीरें खींचने के लिए बेहतरीन कैमरे का इस्तेमाल करते थे। इन लोगों ने कम से कम 100 अलग-अलग जगहों पर करीब 10 हजार महिलाओं को अपना शिकार बनाया। वीडियो बनाते एवं तस्वीरें खींचते समय ये किसी की नजर में न आएं इससे बचने के लिए वे हॉट स्प्रिंग सैकड़ों मीटर दूर पर्वतों में उपकरणों के साथ छिप जाते थे।
जापान में हॉट स्प्रिंग कारोबार काफी बड़ा है।
शिजूका प्रांत से 16 लोग गिरफ्ताररिपोर्टों में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि साइतो के खुलासे के बाद शिजूका प्रांत से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने हॉट स्प्रिंग में नहाती महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें खींची थीं और उनके वीडियो बनाए। गिरफ्तार आरोपियों में कम्पनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव, स्थानीय सरकारी अधिकारी और टोक्यो का एक डॉक्टर शामिल है।
वीडियो बनाने के लिए तकनीक सीखीइन लोगों पर अवैध फोटोग्राफी एवं पोर्नोग्राफी के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने का आरोप है। संदेह है कि आरोपियों ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी कानूनों का भी उल्लंघन किया है। साइतो जो कि अब पचास साल का हो चुका है, उसने अधिकारियों को बताया है कि जब वह 20 साल का था तभी से हॉट स्प्रिंग में नहाती महिलाओं की तस्वीरें एवं वीडियो लेने लगा। पुलिस का कहना है कि गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों ने साइतो से तस्वीरें एवं वीडियो बनाने की तकनीक सीखी।
उपकरणों के साथ पर्वतों में छिप जाते थेगिरोह के लोग वीडियो बनाने एवं तस्वीरें खींचने के लिए बेहतरीन कैमरे का इस्तेमाल करते थे। इन लोगों ने कम से कम 100 अलग-अलग जगहों पर करीब 10 हजार महिलाओं को अपना शिकार बनाया। वीडियो बनाते एवं तस्वीरें खींचते समय ये किसी की नजर में न आएं इससे बचने के लिए वे हॉट स्प्रिंग सैकड़ों मीटर दूर पर्वतों में उपकरणों के साथ छिप जाते थे।
हॉट स्प्रिंग कारोबार पर पड़ सकता है असरबता दें कि जापान के हॉट स्प्रिंग दुनिया भर में मशहूर हैं। इसका आनंद लेने के लिए दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं लेकिन इस घटना का असर कोविड के बाद दोबारा खड़े होने की कोशिश कर रहे हॉट स्प्रिंग कारोबार पर पड़ सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
नाइजीरिया में बड़ा हादसा, टैंकर में विस्फोट से 70 लोगों की मौत; कई घायल
राष्ट्रपति बनने के बाद भारत आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की दी थी चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited