चीन की सेना पर छाया कोविड का खतरा, मास्क-पीपीई किट पहनकर गश्त करेंगे चीनी सैनिक

चीन में बढ़ते कोविड संकट के बीच मास्क और पीपीई किट पहनकर चीनी सैनिक युद्धाभ्यास करेंगे। पीएलए का कहना है कि किसी भी कीमत पर युद्धाभ्यास को नहीं रोका जा सकता है।

मास्क और किट पहन कर चीनी सैनिक करेंगे युद्धाभ्यास

मुख्य बातें
  • तवांग में भारतीय सेना द्वारा मार खाने के बाद चीन के सैनिकों के मनोबल पर अब कोविड की दोहरी मार
  • पीएलए ने जारी किए अपने सैनिकों के लिए कोविड गाइडलाइंस
  • कोविड के बीच लड़ाई के लिए भी तैयार रहने की दी हिदायत

चीन में कोविड संकट के बीच पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए कड़ी हिदायत जारी कर दी है। इसमें ट्रेनिंग को प्रभावित ना हो देने के लिए पीएलए के सैनिकों को कोविड के प्रति पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसेस को देखते हुए चीन की सेना में चिंता है। हाल ही में जारी पीएलए की कॉमेंट्री में कहा गया है कि सेना की ट्रेनिंग को कोविड की वजह से प्रभावित नहीं किया जा सकता लिहाजा सभी सैनिकों को कोविड को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतना होगा। सभी सैनिकों को मास्क और पीपीई किट का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है, इसके अलावा क्वॉरेंटाइन के लिए भी नए निर्देश जारी किए गए हैं ताकि देश में फैले कोविड संकट से चीन की सेना को बचाया जा सके।

संबंधित खबरें

भले ही कोरोना का खतरा, नहीं रोक सकते युद्धाभ्यास

संबंधित खबरें

पीएलए आर्मी ने यह भी कहा है कि मौजूदा वॉर एक्सरसाइज को रोका नहीं जा सकता क्योंकि एलएसी के आसपास चीन पहले ही भारत के हाथों मार खा चुका है जिससे चीन के सैनिकों का मनोबल गिरा हुआ है, ऐसे में कोविड संकट ने चीन की सेना के लिए दोहरी मुश्किल पैदा कर दी है। इस मुश्किल की वजह से चीन के सैनिकों को 22 जनवरी से शुरू होने वाले नए लूनर ईयर की छुट्टियां भी नहीं दी जाएंगी। चीन की सेना ने अब तक अपने उन सैनिकों की संख्या का खुलासा नहीं किया है जो कोविड प्रभावित हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक कोविड का खतरा सेना पर भी तेजी से मंडरा रहा है, जिसके चलते सभी सैनिकों को सख़्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed