बसों में हुए एक के बाद एक धमाकों से दहला इजरायल, नेतन्याहू ले रहे पल-पल का अपडेट; आतंकी हमले का संदेह

Israel Buses Blast: इजरायल में गुरुवार को एक के बाद एक बसों में हुए भीषण धमाकों से हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस अधिकारी इसे आतंकवादी हमले की निगाह से देख रहे हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पल-पल का अपडेट ले रहे हैं और घटनाओं पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं।

Israel Buses Blast

बस में सिलसिलेवार धमाके

Israel Buses Blast: इजरायल में गुरुवार को एक के बाद एक बसों में हुए भीषण धमाकों से हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस अधिकारी इसे आतंकवादी हमले की निगाह से देख रहे हैं। हालांकि, सिलसिलेवार धमाकों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पल-पल का अपडेट ले रहे PM

बसों में हुए धमाके के बारे में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पल-पल का अपडेट ले रहे हैं और घटनाओं पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं। बकौल पुलिस, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी जांच का जिम्मा संभाल रही है।

क्या है पूरा मामला?

बसों में भीषण धमाके उस वक्त हुए जब इजरायल हमास द्वारा गाजा से चार बंधकों के शव लौटाए जाने के बाद पहले से ही गमगीन था। हालिया बम धमाके 2000 के दशक के फिलिस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए बम धमाकों की याद दिलाते हैं, लेकिन अब ऐसे हमले दुर्लभ हैं।

यह भी पढ़ें: US-यूक्रेन के बीच तनातनी, जेलेंस्की के सलाहकार ने अमेरिका के लिए कह दी ये बात; ट्रंप तो बता चुके हैं 'तानाशाह'

इजरायली पुलिस के मुताबिक, तीन बसों में सिलसिलेवार धमाके हुए। पांचों बम एक जैसे थे और उनमें टाइमर लगे थे। फिलहाल बम निरोधक दस्ते बिना फटे बमों को निष्क्रिय कर रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता असी अहरोनी ने एक स्थानीय चैनल को बताया कि दो अन्य बसों में विस्फोटक पाए गए हैं।

सर्च ऑपरेशन लॉन्च

बम निरोधक इकाइयों ने अतिरिक्त विस्फोटकों के संदेह पर देश भर की बसों और ट्रेनों की छानबीन की। इसके लिए एक सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश में तेल अवीव के बाहर एक शहर बट याम में घटनास्थल पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें: रूस के साथ ट्रंप की बढ़ रही नजदीकियां? यूक्रेन को ठहराया युद्ध का दोषी, कहा- आसानी से सुलझ सकता था मसला

पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रॉफ ने बताया कि हमें यह पता लगाना है कि क्या एक ही संदिग्ध ने कई बसों में बम लगाए थे या धमाकों में कई संदिग्ध शामिल थे। बैट याम के मेयर त्ज़्विका ब्रॉट ने कहा कि यह चमत्कार ही था कि किसी को भी चोट नहीं आई है। बसें अपना सफर पूरा कर चुकी थीं और पार्किंग में थीं।

पुलिस प्रवक्ता सरग्रोफ के मुताबिक, विस्फोटक वेस्ट बैंक में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों से मिलते-जुलते हैं, लेकिन उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited