इजरायली हवाई हमले में तीन पत्रकारों की मौत, लेबनान में कर रहे थे युद्ध की कवरेज

World News: लेबनान और गाजा पर इजरायल का कहर जारी है। एक बार फिर इजरायल ने लेबनान में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। लेबनान में जंग की रिपोर्टिंग में लगे तीन पत्रकारों की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई। ये हमला युद्ध शुरू होने के बाद से मीडिया पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक है।

इजराइली हमले में मारे गए तीन पत्रकार।

Israel Lebanon War: दक्षिण-पूर्वी लेबनान के एक गेस्टहाउस में शुक्रवार तड़के सो रहे तीन पत्रकारों की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई। यह एक वर्ष पहले सीमा पार से शुरू हुए युद्ध के बाद से मीडिया पर सबसे घातक हमलों में से एक है।

तीन पत्रकारों की इजरायली हवाई हमले में मौत

यह उस क्षेत्र पर एक दुर्लभ हवाई हमला था, जो अब तक हवाई हमलों से बचा हुआ था और जिसका उपयोग मीडिया द्वारा युद्ध को कवर करने के लिए आधार के रूप में किया जाता रहा है।

हमले में ‘प्रेस’ लिखी हुई कारें पलट गईं

तड़के तीन बजे हुए हवाई हमले में यह स्थल मलबे में तब्दील हो गया। वहां पेड़ों के बीच बने लकड़ी के मकानों को युद्ध को कवर करने वाले विभिन्न मीडिया संगठनों द्वारा किराए पर लिया गया था। वहां ‘प्रेस’ लिखी हुई कारें पलट गईं और धूल और मलबे से ढक गईं। लाइव प्रसारण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कम से कम एक सैटेलाइट डिश पूरी तरह से नष्ट हो गई।

End Of Feed