Polio in Pakistan: पाकिस्तान में पोलियो के 3 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 55
Polio case in Pakistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान दुनिया के दो मात्र ऐसे देश हैं, जहां पोलियो अब भी फैल रहा है।
पाकिस्तान में रविवार को पोलियो के तीन नए मामले सामने आए हैं
Polio case in Pakistan: पाकिस्तान में रविवार को पोलियो के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ इस साल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 55 हो गई है।पोलियो उन्मूलन के लिए पाकिस्तान का विशाल और अंतहीन संघर्ष जारी है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के पोलियो उन्मूलन के लिए रीजनल रेफरेंस लेबोरेटरी ने डेरा इस्माइल खान, झोब और जाफराबाद सहित तीन जिलों में वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप 1 (डब्ल्यूपीवी 1) के पाए जाने की पुष्टि की है।
देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक जिले डेरा इस्माइल खान में इस साल पोलियो के छह मामले सामने आए हैं। इस बीच, दक्षिण-पश्चिमी जिलों जोब और जाफराबाद में क्रमशः तीन और दो मामले सामने आए हैं।
बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा समेत अशांत क्षेत्रों में अतीत में पोलियो टीकाकरण अभियान को नकारा गया है और यहां तक कि स्वास्थ्य कर्मियों की मौतें भी हुई हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में नये मामलों का पता चलना एक खतरनाक संकेत है, जिससे कई जिलों में बच्चों को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
जनवरी 2024 से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाए गए हैं
हालांकि, पाकिस्तान पोलियो कार्यक्रम का दावा है कि जनवरी 2024 से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाए गए हैं। फिर भी कई विश्लेषकों ने पोलियो वायरस के प्रसार को रोकने में सरकार की निरंतर विफलता पर सवाल उठाया है।
ओसामा बिन लादेन का पता लगाने के लिए एक फर्जी हेपेटाइटिस टीकाकरण अभियान
माना जाता है कि पोलियो टीकाकरण अभियान के प्रति देश में प्रतिरोध तब बढ़ा जब अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन का पता लगाने के लिए एक फर्जी हेपेटाइटिस टीकाकरण अभियान चलाया। लादेन दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक था, जिसे 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी नौसेना के अभियान के दौरान मार दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited