Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में पोलियो कर्मियों की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस अधिकारियों की बम धमाके में मौत

pakistan bomb blast news: वाहन सवार पुलिस अधिकारी अपने थाने की ओर लौट रहे थे।अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान में ब्लास्ट (प्रतीकात्मक फोटो)

pakistan bomb blast: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में मंगलवार को पोलियो कर्मियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों को ले जा रहे एक वाहन के सड़क किनारे पड़े बम की चपेट में आने से तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।स्थानीय पुलिस अधिकारी नासिर खान ने बताया कि यह घटना खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में हुई।

इससे एक दिन पहले ही खैबर पख्तुनख्वा के कराक शहर में पोलियो कार्यकर्ताओं की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की थी जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी और स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा एक कर्मचारी घायल हो गया था।

End Of Feed