Dalai Lama News: तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा 13 साल बाद पहुंचे सिक्किम
Dalai Lama Latest News: तिब्बती आध्यात्मिक नेता 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो सिक्किम की तीन-दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं वो यहां करीब 13 साल बाद आए हैं।
तिब्बती आध्यात्मिक नेता 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो
तिब्बती आध्यात्मिक नेता 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो (Dalai Lama) 13 साल के अंतराल के बाद सिक्किम (Sikkim) की तीन-दिवसीय यात्रा पर सोमवार सुबह यहां पहुंचे।वह राज्य में अपने प्रवास के दौरान 'बोधिसत्व के 37 अभ्यास' पर उपदेश देंगे।दलाई लामा सुबह करीब साढ़े दस बजे पूर्वी सिक्किम में लिबिंग सैन्य हेलीपैड पर उतरे, जहां मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने उनका स्वागत किया।राज्य के विभिन्न मठों के बौद्ध भिक्षुओं ने पारंपरिक बौद्ध नृत्य और प्रार्थना 'शेरबंग' के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
निर्वासित तिब्बती संसद 'तिब्बतन सेटलमेंट ऑफिस' और स्थानीय तिब्बती विधानसभा के कुछ सदस्य भी उनका स्वागत करने के लिए उपस्थित थे।दलाई लामा गंगटोक के एक होटल पहुंचे और आध्यात्मिक नेता की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग देवराली से जीरो प्वॉइंट तक राजमार्ग के दोनों ओर कतार में खड़े थे।वह मंगलवार को नाथुला में भारत-चीन सीमा से लगभग 50 किलोमीटर दूर पलजोर स्टेडियम में 'बोधिसत्व के 37 अभ्यास' पर उपदेश देंगे।
लगभग 40,000 श्रद्धालु पलजोर स्टेडियम में कार्यक्रम में शामिल होंगे
गंगटोक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेनजिंग लोडेन लेप्चा ने कहा, 'दलाई लामा से आशीर्वाद लेने के लिए लगभग 40,000 श्रद्धालु पलजोर स्टेडियम में कार्यक्रम में शामिल होंगे।'दलाई लामा ने आखिरी बार 2010 में सिक्किम का दौरा किया था।अधिकारियों ने कहा कि वह रुमटेक में करमापा पार्क परियोजना और गंगटोक जिले के सिमिक खामडोंग निर्वाचन क्षेत्र में ग्यालवा ल्हात्सुन चेनपो प्रतिमा की आधारशिला भी रखेंगे।
उनका बृहस्पतिवार सुबह तक गंगटोक में रुकने का कार्यक्रम है, उसके बाद वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा के लिए रवाना होंगे।
अक्टूबर में दलाई लामा की सिक्किम यात्रा अचानक आई बाढ़ के कारण रद्द कर दी गई थी। इस बाढ़ में कई लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Israel Attack on Gaza: गाज पट्टी में इजरायल ने फिर की बमबारी, बच्चों सहित 17 लोगों की मौत
Pakistan: एक बार फिर जल उठा पाकिस्तान का कुर्रम, शिया-सुन्नियों के बीच सांप्रदायिक हिंसा में 15 लोगों की मौत; 25 घायल
Pakistan: गुटीय हिंसा से दहला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, 18 की मौत; स्कूल-कॉलेज बंद!
Indian Pilgrims: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए, उच्चायोग ने दी जानकारी
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited