Israel-Hezbollah Conflict: हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच रॉकेट वॉर, Times Now के जांबाज रिपोर्टर भी घायल; Video में देखिए तबाही का मंजर
Israel-Hezbollah Conflict Ground Report: हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच जारी तनाव को टाइम्स नाउ नवभारत ग्राउंड जीरो से कवर कर आप तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। लेबनान से तीन मील दूर हमारे सहयोगी जांबाज रिपोर्टर प्रदीप दत्ता और कैमरामैन खतरों के बीच रिपोर्टिंग कर रहे हैं। जिन इलाकों में रॉकेट दागे जा रहे हैं, वहां से आंखों देखी रिपोर्ट कवर करने के दौरान प्रदीप दत्ता को भी चोट आई है। वीडियो में देखिए किस तरह तबाही के मंजर के बीच खतरों से खेला जा रहा है।
हिजबुल्ला-इजरायल विवाद की ग्राउंड रिपोर्ट
Israel-Hezbollah Conflict Ground Report: इजराइल और हिजबुल्लाह के जारी संघर्ष से तबाही का मंजर नजर आ रहा है। हिजबुल्लाह की ओर से जारी हवाई हमलों से लेबनान के आसपास तबाही का आलम है। मध्य बेरूत में गुरुवार शाम इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 22 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इन हमलों के बाद लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला आतंकवादियों के साथ इजराइल का खूनी संघर्ष और बढ़ गया है। हमलों में पश्चिमी बेरूत के अलग-अलग इलाकों में स्थित दो आवासीय भवनों को निशाना बनाया गया। इनमें से एक इमारत ढह गई और दूसरी इमारत की निचली मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। हिजबुल्ला और इजराइल के बीच लगातार जारी तनाव को टाइम्स नाउ नवभारत ग्राउंड जीरो से आप तक पहुंचा रहा है। हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ के जांबाज रिपोर्टर प्रदीप दत्ता सहयोगी कैमरामैन के साथ खतरों के बीच रिपोर्टिंग कर रहे हैं। जिन इलाकों में रॉकेट के जरिए हवाई हमले जारी है, वहां से आखों देखी रिपार्ट कवर करने के दौरान प्रदीप दत्ता को भी चोट आई है। सामने आए वीडियो में वॉर की विध्वंसता दिख रही है।
खतरों के बीच रिपोर्टिंग
टाइम्स नाउ के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता खतरों के बीच लेबनान से रिपोर्टिंग करते नजर आ रहे हैं। उनके कैमरे में कैद तस्वीरें बता रही हैं कि बदले की आग में किस तरह विध्वंस जारी है। लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला आतंकवादियों के साथ इजराइल का खूनी संघर्ष तबाही का मंजर पेश कर रहा है। इसमें सेना से ज्यादा आम नागरिकों को नुकसान हो रहा है। गुरुवार को इजराइल की ओर से दागे गए रॉकेट से बेरूत के 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई और कम से कम 117 लोगों के घायल होने की जानकारी है। इसके बाद बदले की भावना से हिजबुल्लाह ने इजराइल के रिहायशी इलाकों में रॉकेट दागकर घर क्षतिग्रस्त कर दिए।
इजराइली सेना ने कहा कि वह कथित हमलों की जांच कर रही है। बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगरों में इजराइली हवाई हमले आम हैं, जहां हिजबुल्ला युद्ध में है। हमलों के बाद हिजबुल्ला के अल मनार टीवी ने बताया कि हिजबुल्ला के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी वाफिक सफा की हत्या का प्रयास विफल हो गया। उसने कहा कि सफा उस इमारत में नहीं था, जहां हमला किया गया।
हिजबुल्ला और इजराइल के बीच भीषण संघर्ष
हिजबुल्ला और इजराइल के बीच हाल के कुछ हफ्तों से भीषण संघर्ष जारी है। इससे पहले, फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि गाजा में विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर गुरुवार को इजराइली हमले में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी थी। यह हमला ऐसे दिन हुआ जब इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर गोलीबारी की और उनमें से दो को घायल कर दिया। इस गोलीबारी की जमकर निंदा हुई और इटली के रक्षा मंत्रालय ने विरोध स्वरूप इजराइल के राजदूत को तलब किया।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 22 लोग मारे गए और 117 घायल हुए। बेरूत से सटे खासकर घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगरों में हाल ही में इजराइली हवाई हमलों में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला और अन्य वरिष्ठ कमांडर मारे गए हैं। हिजबुल्ला ने पिछले वर्ष आठ अक्टूबर को हमास और फलस्तीनियों के समर्थन में इजराइल पर रॉकेट दागना शुरू किया था, जिसके जवाब में इजराइल ने हवाई हमले किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Pradeep Dutta’s forte is conflict reporting, and issues related to traditional and non-traditional s...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited