Israel-Hezbollah Conflict: हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच रॉकेट वॉर, Times Now के जांबाज रिपोर्टर भी घायल; Video में देखिए तबाही का मंजर

Israel-Hezbollah Conflict Ground Report: हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच जारी तनाव को टाइम्स नाउ नवभारत ग्राउंड जीरो से कवर कर आप तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। लेबनान से तीन मील दूर हमारे सहयोगी जांबाज रिपोर्टर प्रदीप दत्ता और कैमरामैन खतरों के बीच रिपोर्टिंग कर रहे हैं। जिन इलाकों में रॉकेट दागे जा रहे हैं, वहां से आंखों देखी रिपोर्ट कवर करने के दौरान प्रदीप दत्ता को भी चोट आई है। वीडियो में देखिए किस तरह तबाही के मंजर के बीच खतरों से खेला जा रहा है।

हिजबुल्ला-इजरायल विवाद की ग्राउंड रिपोर्ट

Israel-Hezbollah Conflict Ground Report: इजराइल और हिजबुल्लाह के जारी संघर्ष से तबाही का मंजर नजर आ रहा है। हिजबुल्लाह की ओर से जारी हवाई हमलों से लेबनान के आसपास तबाही का आलम है। मध्य बेरूत में गुरुवार शाम इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 22 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इन हमलों के बाद लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला आतंकवादियों के साथ इजराइल का खूनी संघर्ष और बढ़ गया है। हमलों में पश्चिमी बेरूत के अलग-अलग इलाकों में स्थित दो आवासीय भवनों को निशाना बनाया गया। इनमें से एक इमारत ढह गई और दूसरी इमारत की निचली मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। हिजबुल्ला और इजराइल के बीच लगातार जारी तनाव को टाइम्स नाउ नवभारत ग्राउंड जीरो से आप तक पहुंचा रहा है। हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ के जांबाज रिपोर्टर प्रदीप दत्ता सहयोगी कैमरामैन के साथ खतरों के बीच रिपोर्टिंग कर रहे हैं। जिन इलाकों में रॉकेट के जरिए हवाई हमले जारी है, वहां से आखों देखी रिपार्ट कवर करने के दौरान प्रदीप दत्ता को भी चोट आई है। सामने आए वीडियो में वॉर की विध्वंसता दिख रही है।

खतरों के बीच रिपोर्टिंग

टाइम्स नाउ के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता खतरों के बीच लेबनान से रिपोर्टिंग करते नजर आ रहे हैं। उनके कैमरे में कैद तस्वीरें बता रही हैं कि बदले की आग में किस तरह विध्वंस जारी है। लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला आतंकवादियों के साथ इजराइल का खूनी संघर्ष तबाही का मंजर पेश कर रहा है। इसमें सेना से ज्यादा आम नागरिकों को नुकसान हो रहा है। गुरुवार को इजराइल की ओर से दागे गए रॉकेट से बेरूत के 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई और कम से कम 117 लोगों के घायल होने की जानकारी है। इसके बाद बदले की भावना से हिजबुल्लाह ने इजराइल के रिहायशी इलाकों में रॉकेट दागकर घर क्षतिग्रस्त कर दिए।
इजराइली सेना ने कहा कि वह कथित हमलों की जांच कर रही है। बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगरों में इजराइली हवाई हमले आम हैं, जहां हिजबुल्ला युद्ध में है। हमलों के बाद हिजबुल्ला के अल मनार टीवी ने बताया कि हिजबुल्ला के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी वाफिक सफा की हत्या का प्रयास विफल हो गया। उसने कहा कि सफा उस इमारत में नहीं था, जहां हमला किया गया।
End Of Feed