अमेरिका, ब्रिटेन से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक खालिस्तानियों ने जब-जब भारतीय दूतावास को बनाया निशाना

Timeline Of Khalistani Attacks : भारतीय दूतावासों एवं उच्चायोगों पर हमलों एवं प्रदर्शन की अगर बात करें तो कनाडा के बाहर ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन एवं रोम में भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। गौर करने वाली बात यह रही है कि भगोड़े एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को भारत में पकड़ने कवायद तेज कि जाने के बाद विदेशों में भारतीय दूतावासों पर ये हमले तेज हुए।

लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानी।

Timeline Of Khalistani Attacks : खालिस्तान का गढ़ कनाडा बन चुका है लेकिन पिछले कुछ समय से कई देशों में भारतीय दूतावासों एवं उच्चायोगों पर खालिस्तान समर्थकों ने प्रदर्शन किए हैं। कुछ देशों में भारतीय प्रतिष्ठानों पर हमले भी हुए। भारतीय दूतावासों एवं उच्चायोगों पर हमलों एवं प्रदर्शन की अगर बात करें तो कनाडा के बाहर ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन एवं रोम में भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। गौर करने वाली बात यह रही है कि भगोड़े एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को भारत में पकड़ने कवायद तेज कि जाने के बाद विदेशों में भारतीय दूतावासों पर ये हमले तेज हुए।

4 जुलाई, 2023

खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय दूतावास में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। हालांकि इस हमले में दूतावास को न तो ज्यादा नुकसान हुआ और न ही कोई जख्मी हुआ। खालिस्तान समर्थकों ने अपने इस हमले का एक वीडियो जारी किया।

20 मार्च, 2023

इस दिन खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय दूतावास पर हमला किया और उसे नुकसान पहुंचाया। इस घटना पर भारत सरकार और अमेरिका में रहने वाले भारतीयों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। भारत सरकार ने इस हमले के दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

End Of Feed