क्या है Implosion,जिसकी वजह से टाइटैनिक का मलबा देखने गई Titan Submarine हुई तबाह-Video
Titan Submarine: टाइटन पनडुब्बी (Titan Submarine) के डूबने से दुनिया के 5 अरबपतियों की मौत हो गई, ये टाइटन पनडुब्बी से 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने जा रहे थे, हादसे की वजह Catastrophic Implosion को माना जा रहा है।
What is Catastrophic Implosion: टाइटन पनडुब्बी के डूबने की वजहें तलाशी जा रही हैं वहीं कहा जा रहा है कि संबंधित खबरें
टाइटन पनडुब्बी में कैटास्ट्रॉफिक इम्प्लोजन की वजह से हुआ था विस्फोट? आप समझें कि क्या होता है Catastrophic Implosionसंबंधित खबरें
जिसके चलते कुछ ही समय में टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी तबाह हो गई और उसमें सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।संबंधित खबरें
गौर हो कि टाइटैनिक देखने गई टाइटन पनडुब्बी हादसे का शिकार हो चुकी है, पनडुब्बी में सवार सभी 5 अरबपतियों की मौत हो गई है, इनमें OceanGate के सीईओ स्टॉकटन रश, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी खोजकर्ता और टाइटैनिक विशेषज्ञ पॉल-हेनरी नार्जियोलेट और पाकिस्तानी टाइकून शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान का नाम शामिल हैं।संबंधित खबरें
Catastrophic Implosion को इस हादसे की वजह माना जा रहा है हालांकि दुर्घटना की वजह के बारे में और पड़ताल की जा रही है, लेकिन फिलहाल जानिए कि कैटास्ट्रॉफिक इम्प्लोजन क्या है और कैसे ये हादसा हुआ।संबंधित खबरें
जानकार बताते हैं कि कैटास्ट्रॉफिक इम्प्लोजन एक प्रक्रिया है और ये तब होती है जब किसी पनडुब्बी के अंदरुनी हिस्से में इतना ज्यादा दबाव बन जाए कि वो बुरी तरह से डैमेज हो जाए और फिर काम करना बंद कर दे ऐसा ही इस दुर्घटना में होने की बात कही जा रही है।संबंधित खबरें
उन्हें अपनी मौत का अहसास नहीं रहा होगा
टाइटेनिक का मलबा देखने के लिए पांच लोग टाइटन पनडुब्बी के लिए अटलांटिक की सतह तक पहुंचे। लेकिन वो खुद मलबा बन गए। एक रोबोट ने टाइटन के मलबे को टाइटेनिक के मलबे से करीब 300 मीटर दूर देखा। मारे गए सभी पांचों लोगों के शव की बरामदगी नहीं हुई है। जानकार बताते है कि डेड बॉडी का मिलना भी मुश्किल है। अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा कि सभी पांचों यात्री सुरक्षित अटलांटिक के सतह पर नहीं सके। क्या उनकी मौत के लिए ऑक्सीजन की कमी जिम्मेदार थी या वजह कुछ और रही। जानकारी आ रही है कि पनडुब्बी में अंदर से ही विस्फोट हुआ। जो लोग सवार थे वो समझ भी नहीं पाए होंगे कि क्या हुआ होगा। उन्हें अपनी मौत का अहसास नहीं रहा होगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited