Titanic Submarine: टाइटन पनडुब्बी के सभी 5 यात्रियों की मौत, समुद्र में सबमरीन का मलबा मिला

Titanic Submarine News: अमेरिकी कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन मौगर ने पुष्टि करते हुए कहा कि टाइटन पनडुब्बी के हिस्से टाइटैनिक जहाज के मलबे से करीब 1,600 फीट की दूरी पर मिले। उन्होंने कहा कि पनडुब्बी का मलबा 'भयानक विस्फोट' का नतीजा है।

चार दिनों से लापता थी सबमरीन।

Titanic Submarine News: टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए लापता पनडुब्बी में सवार में सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड एवं पनडुब्बी की मालिकाना कंपनी के मुताबिक 'भारी विस्फोट' के बाद यात्रियों की जान गई। बता दें कि टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए यह पनडुब्बी गत 18 जून को रवाना हुई थी और इस दुखद हादसे के साथ ही व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे तलाशी अभियान का अंत हो गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

1,600 फीट की दूरी पर मिला मलबा

संबंधित खबरें
End Of Feed