7 साल बाद PM मोदी की राह पर पाकिस्तान, जारी करेगा नई करेंसी, मजबूत बनाएगा सेक्युरिटी फीचर

Pakistan New Currency: पाकिस्तान स्टेट बैंक के गवर्नर जमील अहमद ने बताया कि नए नोट अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के तहत जारी किए जाएंगे। गवर्नर ने बताया कि ये नए नोट अंतरराष्ट्रीय स्तर की उन्नत तकनीक से लैस होंगे। मुद्रा को आधुनिक बनाने के लिए इसमें विशिष्ट सुरक्षा संख्या तथा डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा।

pakoistan notes

पाकिस्तान में जारी होंगे नए नोट।

Pakistan New Currency: आर्थिक मोर्चे पर बदहाली झेल रहा पाकिस्तान अपनी मुद्रा को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहा है। पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने कहा है कि वह एडवांस सुरक्षा वाली नई करेंसी जारी करने की तैयारी में है। बैंक का कहना है कि यह कदम देश में फैले जाली नोटों की संख्या और इससे अर्थव्यवस्था को पहुंच रहे नुकसान को देखते हुए उठाया जा रहा है। पाकिस्तान स्टेट बैंक के गवर्नर जमील अहमद ने बताया कि नए नोट अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के तहत जारी किए जाएंगे।

उन्नत तकनीक से लैस होंगे नए नोट

गवर्नर ने बताया कि ये नए नोट अंतरराष्ट्रीय स्तर की उन्नत तकनीक से लैस होंगे। मुद्रा को आधुनिक बनाने के लिए इसमें विशिष्ट सुरक्षा संख्या तथा डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। जमील ने आगे कहा कि चरणबद्ध तरीके से नए नोट जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। लोगों को इसे लेकर घबराने एवं परेशान होने की जरूरत नहीं है। हालांकि, कुछ लोगों को आशंका है कि सरकार बड़े मूल्य वाली करेंसी खासतौर से 5000 रुपए के नोट पर पर नोटबंदी लागू कर सकती है।

काले धन से प्रभावित है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था

विशेषज्ञों के अनुसार, नकदी की कमी से जूझ रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था काले धन के अवैध इस्तेमाल से काफी प्रभावित है, जो उच्च मूल्यवर्ग के नोट के प्रचलन के कारण आसान है। कैपिटल इन्वेस्टमेंट के सोहेल फारूक ने कहा, ‘पाकिस्तान की मौद्रिक प्रणाली की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए यह सही कदम है, लेकिन क्या इसमें नोटबंदी शामिल होगी...यह देखना होगा।’

'नए नोट मौद्रिक प्रणाली में भरोसा जगाएंगे'

फारूक ने कहा कि नए नोट हमारी मौद्रिक प्रणाली में एक भरोसा जगाएंगे और कारोबारियों में नया उत्साह पैदा करेंगे। एक अन्य बैंकर ने कहा कि केंद्रीय बैंक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नई मुद्रा लाने के दौरान जनता तथा व्यवसायों को कोई असुविधा न हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited