7 साल बाद PM मोदी की राह पर पाकिस्तान, जारी करेगा नई करेंसी, मजबूत बनाएगा सेक्युरिटी फीचर

Pakistan New Currency: पाकिस्तान स्टेट बैंक के गवर्नर जमील अहमद ने बताया कि नए नोट अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के तहत जारी किए जाएंगे। गवर्नर ने बताया कि ये नए नोट अंतरराष्ट्रीय स्तर की उन्नत तकनीक से लैस होंगे। मुद्रा को आधुनिक बनाने के लिए इसमें विशिष्ट सुरक्षा संख्या तथा डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा।

पाकिस्तान में जारी होंगे नए नोट।

Pakistan New Currency: आर्थिक मोर्चे पर बदहाली झेल रहा पाकिस्तान अपनी मुद्रा को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहा है। पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने कहा है कि वह एडवांस सुरक्षा वाली नई करेंसी जारी करने की तैयारी में है। बैंक का कहना है कि यह कदम देश में फैले जाली नोटों की संख्या और इससे अर्थव्यवस्था को पहुंच रहे नुकसान को देखते हुए उठाया जा रहा है। पाकिस्तान स्टेट बैंक के गवर्नर जमील अहमद ने बताया कि नए नोट अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के तहत जारी किए जाएंगे।

संबंधित खबरें

उन्नत तकनीक से लैस होंगे नए नोट

संबंधित खबरें

गवर्नर ने बताया कि ये नए नोट अंतरराष्ट्रीय स्तर की उन्नत तकनीक से लैस होंगे। मुद्रा को आधुनिक बनाने के लिए इसमें विशिष्ट सुरक्षा संख्या तथा डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। जमील ने आगे कहा कि चरणबद्ध तरीके से नए नोट जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। लोगों को इसे लेकर घबराने एवं परेशान होने की जरूरत नहीं है। हालांकि, कुछ लोगों को आशंका है कि सरकार बड़े मूल्य वाली करेंसी खासतौर से 5000 रुपए के नोट पर पर नोटबंदी लागू कर सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed