गाजा में इजरायल के हमले जारी, अस्पताल पर IDF के हमले में प्रमुख कमांडर ढेर, और गहराया संकट
इजरायल की सेना ने दावा किया कि इसने अस्पताल से काम कर रहे हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया। हालांकि, समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, हमास ने दावा किया कि बरहूम का खान यूनिस अस्पताल में इलाज चल रहा था।



गाजा पर इजरायली हमला
Top Hamas Commander Killed in Israeli Strikes: गाजा में इजरायली सेना के हमले लगातार जारी हैं। रविवार को आईडीएफ ने दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े अस्पताल नासिर अस्पताल पर हमला किया, जिसमें फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के एक कमांडर सहित कम से कम पांच लोग मारे गए। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमले के कारण खान यूनिस में अस्पताल की सर्जिकल बिल्डिंग में आग लग गई, साथ ही कई लोग घायल हो गए। हमास ने भी इस घटना की पुष्टि की और हमास से जुड़ी शेहाब समाचार एजेंसी ने कहा कि हमले में हमास के पोलित ब्यूरो के सदस्य इस्माइल बरहूम की मौत हो गई।
हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया
इजरायल की सेना ने दावा किया कि इसने अस्पताल से काम कर रहे हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया। हालांकि, समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, हमास ने दावा किया कि बरहूम का खान यूनिस अस्पताल में इलाज चल रहा था। जब इजरायल ने पिछले सप्ताह गाजा में युद्ध फिर से शुरू किया, तो नासिर अस्पताल में मृतकों और घायलों की भरमार हो गई, जिसमें हवाई हमलों की बाढ़ आ गई जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए। गाजा में अन्य अस्पतालों की तरह पूरे युद्ध के दौरान इजरायली हमलों के कारण अस्पताल को भी भारी नुकसान हुआ है।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में 50,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। रात भर किए गए इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 26 फिलिस्तीनी मारे गए। इजरायल ने बार-बार हमास पर नागरिक हताहतों का आरोप लगाया है, साथ ही घनी आबादी वाले क्षेत्रों में गतिविधियों को अंजादम देने का आरोप लगाया है। इजरायली सेना ने पिछले हफ्ते युद्धविराम समाप्त करने के बाद से दर्जनों आतंकवादियों को खत्म करने का दावा किया है, जिसमें 17 महीने लंबे युद्ध के बाद सबसे भीषण हमला अंजाम दिया गया।
हमास कमांडर और पत्नी की मौत
रविवार को हमास ने घोषणा की कि उसके पोलित ब्यूरो के एक प्रमुख सदस्य सलाह बर्दाविल, मुवासी में एक हमले में मारे गए, जिसमें उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। इजरायली सेना ने उनकी मौत की पुष्टि की। इस बीच, इजरायली सेना ने हजारों फिलिस्तीनियों को राफा में भारी तबाही वाले तेल अल-सुल्तान इलाके को छोड़ने का आदेश दिया। विस्थापित परिवार मुवासी की ओर चल पड़े, जो गंदगी भरे तंबू शिविरों से भरा एक विशाल क्षेत्र है। युद्ध ने गाजा की 2 मिलियन से ज़्यादा आबादी के ज्यादातर लोगों को कई बार भागने पर मजबूर किया है।
युद्धविराम समाप्त होने के तुरंत बाद इजरायल ने गाजा पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। जनवरी में शुरू हुए युद्धविराम के बाद इलाके में कुछ शांति आई थी, लेकिन अब दोबारा हमलों का सिलसिला शुरू हो गया है। हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमला करके लगभग 1,200 लोगों को मार दिया था और 251 लोगं को बंधक बना लिया था। तब से कई बंदियों को युद्धविराम समझौतों के जरिए रिहा कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
Tariff News: एलन मस्क ने 'निजी तौर पर' डोनाल्ड ट्रंप से चीन पर टैरिफ कम करने को कहा? रिपोर्ट में बड़ा दावा
पाकिस्तान: रेव पार्टी में था पूरा 'इंतजाम', पकड़े गए सैन्य अफसर-नेताओं के बेटे-बेटियां, Video बनाने पर पुलिस पर गिरी गाज
झुकने को तैयार नहीं चीन, ट्रंप की 50% टैरिफ धमकी को बताया ब्लैकमेल करने की कोशिश, बनाई पलटवार की योजना
Sexual Assault: अमेरिका में विमान में 'यौन उत्पीड़न' के आरोप में भारतीय मूल का शख्स गिरफ्तार
ट्रंप के टैरिफ बम के बीच जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से बात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
खूब एक्सरसाइज और डाइटिंग के बाद भी फूला रहता है पेट, मोटापा कम न होने का कारण बनती है सुबह की ये गलती
Dulhan Video: लहंगा पहन सीधा ZOO पहुंच गई दुल्हन, देख हर कोई रह गया चकित
अदालतों का काम 'मोरल पुलिसिंग' नहीं, सुप्रीम कोर्ट की नसीहत, पूनावाला और ददलानी के खिलाफ आदेश किया रद्द
Delhi-NCR में भीषण गर्मी का येलो अलर्ट, जानें हीटवेव से बचने के उपाय, बस करने होंगे ये 4 काम
Khatron Ke Khiladi 15 में नजर आ सकती हैं ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, करण वीर मेहरा संग है गहरा रिश्ता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited