इजराइल का फिर लेबनान पर बड़ा हमला, बेरूत एयर स्ट्राइक में शीर्ष हिज्बुल्लाह कमांडर को मार गिराया

Beirut Air Strike: इजराइल के हमले से पहले हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर 140 से ज्यादा रॉकेट दागे थे। जिसके बाद इजराइल ने यह पलटवार किया और हिज्बुल्लाह का वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इब्राहिम अकील मारा गया।

Beirut attack

बेरूत हमले में शीर्ष हिज़्बुल्लाह कमांडर को मार गया

मुख्य बातें
  • हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल का हमला
  • मारा गया हिज्बुल्लाह का कमांडर
  • बेरूत एयर स्ट्राइक में मारा गया इब्राहिम अकील
Beirut Air Strike: इजराइल एक के बाद एक लेबनान पर हमले को अंजाम दे रहा है। पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद अब इजराइल ने लेबनान के बेरूत शहर पर एयर स्ट्राइक कर दिया है। इस एयर स्ट्राइक में इजराइल ने दावा किया है कि शीर्ष हिज्बुल्लाह कमांडर को मार गिराया गया है।

मारा गया हिज्बुल्लाह का शीर्ष कमांडर इब्राहिम अकील

इजराइली सेना ने लेबनान के बेरूत में जो एयर स्ट्राइक किया है, हिज्बुल्लाह का वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इब्राहिम अकील मारा गया। हिज्बुल्लाह की तरफ से हालांकि अकील की मौत की तत्काल पुष्टि नहीं की गयी है। लेबनानी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए थे और करीब 60 अन्य घायल हो गए। हमले में दो रिहाइशी इमारतें जमींदोज हो गयीं। इजराइली सेना ने यह भी दावा किया कि उसके हमले में हिज्बुल्लाह के विशिष्ट रदवान बल के अन्य “शीर्ष पदाधिकारी” भी मारे गए, हालांकि उसने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। हिजबुल्ला के एक पदाधिकारी ने पुष्टि की कि दाहिया जिले में जब इमारत को निशाना बनाया गया तो अकील वहां मौजूद था।

कई हमलों में शामिल था इब्राहिम अकील

अकील हिजबुल्ला की विशिष्ट रदवान बल और समूह की सर्वोच्च सैन्य संस्था जिहाद काउंसिल के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुका है। अमेरिका ने 1983 में बेरूत में अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी मरीन कोर की बैरकों पर हुए दो आतंकवादी हमलों में शामिल होने के लिए उस पर प्रतिबंध लगाया है, जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए थे।

इब्राहिम अकील ही था निशाने पर

स्थानीय नेटवर्कों ने फुटेज प्रसारित की जिसमें बेरूत शहर से कुछ किलोमीटर दूर जामौस क्षेत्र में एक ऊंची इमारत पूरी तरह से ध्वस्त दिखाई दे रही थी, जहां हिजबुल्लाह का प्रभाव है। एक इजराइली अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि इस हमले का लक्ष्य हिज्बुल्लाह के विशिष्ट रदवान बल का प्रमुख इब्राहिम अकील था
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited