इजराइल का फिर लेबनान पर बड़ा हमला, बेरूत एयर स्ट्राइक में शीर्ष हिज्बुल्लाह कमांडर को मार गिराया

Beirut Air Strike: इजराइल के हमले से पहले हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर 140 से ज्यादा रॉकेट दागे थे। जिसके बाद इजराइल ने यह पलटवार किया और हिज्बुल्लाह का वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इब्राहिम अकील मारा गया।

बेरूत हमले में शीर्ष हिज़्बुल्लाह कमांडर को मार गया

मुख्य बातें
  • हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल का हमला
  • मारा गया हिज्बुल्लाह का कमांडर
  • बेरूत एयर स्ट्राइक में मारा गया इब्राहिम अकील
Beirut Air Strike: इजराइल एक के बाद एक लेबनान पर हमले को अंजाम दे रहा है। पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद अब इजराइल ने लेबनान के बेरूत शहर पर एयर स्ट्राइक कर दिया है। इस एयर स्ट्राइक में इजराइल ने दावा किया है कि शीर्ष हिज्बुल्लाह कमांडर को मार गिराया गया है।

मारा गया हिज्बुल्लाह का शीर्ष कमांडर इब्राहिम अकील

इजराइली सेना ने लेबनान के बेरूत में जो एयर स्ट्राइक किया है, हिज्बुल्लाह का वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इब्राहिम अकील मारा गया। हिज्बुल्लाह की तरफ से हालांकि अकील की मौत की तत्काल पुष्टि नहीं की गयी है। लेबनानी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए थे और करीब 60 अन्य घायल हो गए। हमले में दो रिहाइशी इमारतें जमींदोज हो गयीं। इजराइली सेना ने यह भी दावा किया कि उसके हमले में हिज्बुल्लाह के विशिष्ट रदवान बल के अन्य “शीर्ष पदाधिकारी” भी मारे गए, हालांकि उसने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। हिजबुल्ला के एक पदाधिकारी ने पुष्टि की कि दाहिया जिले में जब इमारत को निशाना बनाया गया तो अकील वहां मौजूद था।
End Of Feed