Russia Train Accident: रूस में भीषण रेल हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद बेपटरी हुई ट्रेन; 100 से अधिक लोग घायल

Russia Train Accident: रूस के वोल्गोग्राड में एक ट्रेन और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रेन में 800 से अधिक यात्री सवार थे।

Russia Train Accident

घटनास्थल की तस्वीर।

Russia Train Accident: रूस के दक्षिणी वोल्गोग्राड क्षेत्र में सोमवार को भीषण रेल हादसा हो गया। वोल्गोग्राड में एक ट्रेन और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसके बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ट्रेन में 800 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसा के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई है। जानकारी के अनुसार, पटरी से उतरने से पहले ट्रेन और ट्रक की टक्कर हुई थी।

कितने बजे हुआ हादसा?

न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बताया कि 20 डिब्बों वाली यह ट्रेन रूस के तातारस्तान गणराज्य के कज़ान से सोची के पास रिसोर्ट शहर एडलर जा रही थी, जो स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12.30 बजे यह हादसा हुआ।

100 से अधिक लोग घायल

घटना के बाद वोल्गोग्राड क्षेत्र के गवर्नर एंड्री बोचारोव ने कहा कि ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेन में 813 यात्री सवार थे। बताया गया कि हादसे में कम से कम 110 यात्री घायल हुए हैं और करीब 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी के मरने की खबर नहीं है।

इधर, ट्रेन से टक्कर के बाद ट्रक चालक बच गया है, लेकिन उसके सिर और पांव में चोटें आई हैं। इसके साथ ही घटना की आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है।

इनपुट-आईएएनएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited