फिलीपीन में तूफान Trami ने मचाई तबाही, बाढ़ और भूस्खलन से 23 लोगों की मौत
इस तूफान में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर की मौत बुरी तरह से प्रभावित बिकोल क्षेत्र और पास के क्वेजोन प्रांत में डूबने से हुई।
फिलीपींस में तूफान
Cyclone Trami in Phillipines: पूर्वोत्तर फिलीपींस में गुरुवार को तूफान के कारण आई भयंकर बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। बाढ़ इतनी भीषण थी कि इसमें कारें बह गईं और अधिकारियों को छतों पर फंसे ग्रामीणों को बचाने के लिए मोटरबोट लगानी पड़ी। तूफान ट्रामी के आधी रात के बाद देश के उत्तरपूर्वी प्रांत इसाबेला में टकराने के बाद लाखों लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने लूजोन के पूरे मुख्य द्वीप पर दूसरे दिन भी स्कूलों और कार्यालयों को बंद रखा।
पर्वतीय प्रांत इफुगाओ के एगुइनाल्डो शहर में 95 किलोमीटर प्रति घंटे (59 मील प्रति घंटे) की तेज हवाओं और 160 किलोमीटर प्रति घंटे (99 मील प्रति घंटे) की तेज हवाओं के साथ तूफान जारी था। पूर्वानुमानकर्ताओं ने कहा कि यह पश्चिम की ओर चल रही थी और गुरुवार को बाद में दक्षिण चीन सागर में प्रवेश करने का अनुमान है।
तूफान में कम से कम 24 लोगों की मौतइस तूफान में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर की मौत बुरी तरह से प्रभावित बिकोल क्षेत्र और पास के क्वेजोन प्रांत में डूबने से हुई। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि शहर और गांव बाढ़ से अलग-थलग पड़ गए हैं और भूस्खलन और गिरे हुए पेड़ों के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।
तूफान से सबसे ज्यादा मौतें मनीला के दक्षिण-पूर्व में छह-प्रांत बिकोल क्षेत्र में हुईं, जहां कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जिसमें नागा शहर के 7 निवासी भी शामिल थे। अचानक आई बाढ़ से बिकोल जलमग्न हो गया। क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर ने कहा कि उच्च ज्वार के दौरान केवल 24 घंटों में इतनी बारिश हुई जितनी दो महीने में होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited