गल्फ ऑफ मेक्सिको अब कहलाएगा गल्फ ऑफ अमेरिका, ट्रंप सरकार ने दे दिया आदेश, जानें क्या है इसका महत्व

अमेरिका ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम अब आधिकारिक रूप से बदल दिया है। ट्रंप ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वो सत्ता में आने पर गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदल देंगे।

गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम ट्रंप प्रशासन ने बदला

अमेरिका ने गल्फ ऑफ मेक्सिको (Gulf of Mexico) का नाम बदलकर, गल्फ ऑफ अमेरिका कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने से पहले गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलने का वादा किया था। ट्रम्प प्रशासन ने कहा कि उसने मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर “अमेरिका की खाड़ी” करने तथा उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी के लिए अलास्का मूल नाम डेनाली को उसके पुराने नाम माउंट मैककिनले पर वापस लाने के राष्ट्रपति के वादों को पूरा कर दिया है।

क्यों बदला गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम

संयुक्त राज्य अमेरिका में खाड़ी के नाम को बदलना प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में है। आंतरिक विभाग ने एक बयान में कहा, "अमेरिका की खाड़ी, जिसे पहले मेक्सिको की खाड़ी के नाम से जाना जाता था, राष्ट्र के इतिहास और अर्थव्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों में से एक है।"

End Of Feed