चीन को जवाब देने की तैयारी, अमेरिका बनाएगा छठवीं पीढ़ी का फाइटर प्लेन नाम होगा F-47, ट्रंप ने की घोषणा
Sixth-Generation Fighter jet F-47 : सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा, 'मेरे निर्देश पर अमेरिकी वायु सेना छठवीं पीढ़ी के फाइटर जेट के साथ आगे बढ़ने जा रही है। यह ऐसा फाइटर प्लेन होगा जिसका दुनिया में कोई मुकाबला नहीं होगा। यह F-47 के नाम से जाना जाएगा।' उन्होंने का कि यह अब तक निर्मित फाइटर प्लेन की तुलना में सबसे उन्नत, सामर्थ्यवान और सबसे घातक लड़ाकू जहाज होगा।

ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप।
Sixth-Generation Fighter jet F-47 : छठवीं पीढ़ी के फाइटर प्लेन का चीनी प्रोटोटाइप सामने आ जाने के बाद अमेरिका ने भी इस आधुनिक लड़ाकू विमान को बनाने की तैयारी कर ली है। इस छठवीं पीढ़ी के फाइटर प्लेन का नाम F-47 होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने F-47 बनाने के पेंटागन के फैसले की घोषणा की है। अभी अमेरिका के पास छठवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान नहीं है। अमेरिका का सबसे आधुनिक फाइटर प्लेन पांचवीं पीढ़ी का है जिसका नाम F-35 लाइटिनिंग है। स्टील्थ फीचर और आधुनिक एवं उन्नत तकनीक से लैस से जेट को दुनिया का सबसे बेहतरीन लड़ाकू जहाज माना जाता है। वहीं, छठवीं पीढ़ी का लड़ाकू जहाज बनाने की दिशा में चीन तेजी से काम रहा है। वह छठवीं पीढ़ी का प्रोटोटाइप उड़ाकर दुनिया को हैरान कर दिया है।
बोइंग को दिया F-47 बनाने का ठेका
ट्रंप ने F-47 की घोषणा शुक्रवार को ओवल ऑफिस में रक्षा मंत्री पीट हेगसेठ के साथ एक संयुक्त बयान में की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस लड़ाकू जहाज बनाने का ठेका बोइंग को दिया गया है। बता दें कि एफ-35 को लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा, 'मेरे निर्देश पर अमेरिकी वायु सेना छठवीं पीढ़ी के फाइटर जेट के साथ आगे बढ़ने जा रही है। यह ऐसा फाइटर प्लेन होगा जिसका दुनिया में कोई मुकाबला नहीं होगा। यह F-47 के नाम से जाना जाएगा।' उन्होंने का कि यह अब तक निर्मित फाइटर प्लेन की तुलना में सबसे उन्नत, सामर्थ्यवान और सबसे घातक लड़ाकू जहाज होगा। ट्रंप ने कहा कि इसके प्रायोगिक संस्करण को करीब पांच साल से गोपनीय तरीके से उड़ाया जा रहा है।
एलन मस्क की भूमिका सीमित कर रहे ट्रंप!
ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि युद्ध की योजनाओं को उनके सलाहकार एलन मस्क के साथ उनके व्यापारिक हितों के कारण साझा नहीं किया जाना चाहिए। ट्रंप के इस बयान को प्रशासन में अरबपति उद्यमी की व्यापक भूमिका को सीमित करने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। ट्रंप ने यह टिप्पणी ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति कार्यालय) में एक नये लड़ाकू विमान के विकास पर आयोजित बैठक के दौरान की। उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया कि मस्क को यह बताया जाएगा कि अमेरिका चीन के साथ परिकल्पित युद्ध कैसे लड़ेगा।
यह भी पढ़ें- 'अपने घोटाले छिपाने के लिए कुछ लोग भाषा को बना रहे कवच', हिंदी विरोध पर अमित शाह के निशाने पर DMK
मस्क ने पेंटागन का दौरा किया
रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े राष्ट्रपति ने कहा, ‘एलन का चीन में कारोबार है। और शायद वह इसके लिए अतिसंवेदनशील होंगे।’ हालांकि, उन्होंने मस्क की राष्ट्रभक्ति की सराहना की। ट्रंप ने इससे पहले मस्क के संभावित हितों के टकराव के बारे में पूछे गए सवालों को यह कहते हुए टाल दिया था कि जब आवश्यक होगा, तब वह इन सवालों के जवाब देंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि मस्क ने शुक्रवार सुबह लागत कम करने पर चर्चा करने के लिए पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय) का दौरा किया, जिस पर वह सरकारी दक्षता विभाग के माध्यम से काम कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

US Firing: मेक्सिको के लास क्रूसेस के पार्क में हुई अंधाधुंध फायरिंग, हमले में कई घायल

'शेख हसीना की अवामी लीग की बांग्लादेश में कोई जगह नहीं', हाथ धोकर पीछे पड़ी यूनुस सरकार

ये कैसी सनक! फ्लाइट में चढ़ने की नहीं मिली इजाजत तो महिला ने कुत्ते को शौचालय में डुबोकर मार डाला

हमास का वरिष्ठ कमांडर राशिद जहजौह और इस्लामिक जिहाद का नेता अयमान अत्सिला को इजरायली सैन्य बलों ने किया ढेर, IDF ने दी जानकारी

पाकिस्तान में न लोग सुरक्षित न मुर्दे सुरक्षित, अस्पताल में घुस कर लोग ले भागे उनका शव, जिन्होंने जाफर एक्सप्रेस का किया था अपहरण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited