चीन को जवाब देने की तैयारी, अमेरिका बनाएगा छठवीं पीढ़ी का फाइटर प्लेन नाम होगा F-47, ट्रंप ने की घोषणा
Sixth-Generation Fighter jet F-47 : सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा, 'मेरे निर्देश पर अमेरिकी वायु सेना छठवीं पीढ़ी के फाइटर जेट के साथ आगे बढ़ने जा रही है। यह ऐसा फाइटर प्लेन होगा जिसका दुनिया में कोई मुकाबला नहीं होगा। यह F-47 के नाम से जाना जाएगा।' उन्होंने का कि यह अब तक निर्मित फाइटर प्लेन की तुलना में सबसे उन्नत, सामर्थ्यवान और सबसे घातक लड़ाकू जहाज होगा।



ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप।
Sixth-Generation Fighter jet F-47 : छठवीं पीढ़ी के फाइटर प्लेन का चीनी प्रोटोटाइप सामने आ जाने के बाद अमेरिका ने भी इस आधुनिक लड़ाकू विमान को बनाने की तैयारी कर ली है। इस छठवीं पीढ़ी के फाइटर प्लेन का नाम F-47 होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने F-47 बनाने के पेंटागन के फैसले की घोषणा की है। अभी अमेरिका के पास छठवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान नहीं है। अमेरिका का सबसे आधुनिक फाइटर प्लेन पांचवीं पीढ़ी का है जिसका नाम F-35 लाइटिनिंग है। स्टील्थ फीचर और आधुनिक एवं उन्नत तकनीक से लैस से जेट को दुनिया का सबसे बेहतरीन लड़ाकू जहाज माना जाता है। वहीं, छठवीं पीढ़ी का लड़ाकू जहाज बनाने की दिशा में चीन तेजी से काम रहा है। वह छठवीं पीढ़ी का प्रोटोटाइप उड़ाकर दुनिया को हैरान कर दिया है।
बोइंग को दिया F-47 बनाने का ठेका
ट्रंप ने F-47 की घोषणा शुक्रवार को ओवल ऑफिस में रक्षा मंत्री पीट हेगसेठ के साथ एक संयुक्त बयान में की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस लड़ाकू जहाज बनाने का ठेका बोइंग को दिया गया है। बता दें कि एफ-35 को लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा, 'मेरे निर्देश पर अमेरिकी वायु सेना छठवीं पीढ़ी के फाइटर जेट के साथ आगे बढ़ने जा रही है। यह ऐसा फाइटर प्लेन होगा जिसका दुनिया में कोई मुकाबला नहीं होगा। यह F-47 के नाम से जाना जाएगा।' उन्होंने का कि यह अब तक निर्मित फाइटर प्लेन की तुलना में सबसे उन्नत, सामर्थ्यवान और सबसे घातक लड़ाकू जहाज होगा। ट्रंप ने कहा कि इसके प्रायोगिक संस्करण को करीब पांच साल से गोपनीय तरीके से उड़ाया जा रहा है।
एलन मस्क की भूमिका सीमित कर रहे ट्रंप!
ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि युद्ध की योजनाओं को उनके सलाहकार एलन मस्क के साथ उनके व्यापारिक हितों के कारण साझा नहीं किया जाना चाहिए। ट्रंप के इस बयान को प्रशासन में अरबपति उद्यमी की व्यापक भूमिका को सीमित करने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। ट्रंप ने यह टिप्पणी ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति कार्यालय) में एक नये लड़ाकू विमान के विकास पर आयोजित बैठक के दौरान की। उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया कि मस्क को यह बताया जाएगा कि अमेरिका चीन के साथ परिकल्पित युद्ध कैसे लड़ेगा।
यह भी पढ़ें- 'अपने घोटाले छिपाने के लिए कुछ लोग भाषा को बना रहे कवच', हिंदी विरोध पर अमित शाह के निशाने पर DMK
मस्क ने पेंटागन का दौरा किया
रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े राष्ट्रपति ने कहा, ‘एलन का चीन में कारोबार है। और शायद वह इसके लिए अतिसंवेदनशील होंगे।’ हालांकि, उन्होंने मस्क की राष्ट्रभक्ति की सराहना की। ट्रंप ने इससे पहले मस्क के संभावित हितों के टकराव के बारे में पूछे गए सवालों को यह कहते हुए टाल दिया था कि जब आवश्यक होगा, तब वह इन सवालों के जवाब देंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि मस्क ने शुक्रवार सुबह लागत कम करने पर चर्चा करने के लिए पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय) का दौरा किया, जिस पर वह सरकारी दक्षता विभाग के माध्यम से काम कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
नेपाल में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चीन सबसे बड़ा सैन्य खतरा, खुफिया रिपोर्ट ने उड़ाए होश
Russia Ukraine War: इधर सीजफायर पर चर्चा! उधर रूस ने 23 यूक्रेनियों को आतंकवाद के मामले में ठहराया दोषी
Pakistan Train Hijack: जाफर एक्सप्रेस हमले के 4 संदिग्ध गिरफ्तार, 18 सुरक्षाकर्मियों की हुई थी मौत
Dogs Attack: अमेरिका के कोलोराडो में बेटी के 50 से अधिक पालतू कुत्तों ने हमला किया, मां की मौत
Who Won Yesterday IPL Match (26 March 2025), RR vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
'डेयर गेम' या 'डेंजर गेम'? गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को मारी ब्लेड; स्कूल में मचा हड़कंप
जम्मू-कश्मीर: बनिहाल काजीगुंड सुरंग में पलटी रोडवेड बस, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल
IPL 2025: केएल राहुल की कब होगी आईपीएल 2025 में एंट्री? सामने आई तारीख
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में लौटे वरुण चक्रवर्ती, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited