Trump Assassination Attempt: फिर थी ट्रंप पर हमले की तैयारी? कैलिफोर्निया में रैली के बाहर हथियार और फेक पास के साथ शख्स गिरफ्तार

Trump Assassination Attempt: डोनाल्ड ट्रंप की रैली के बाहर से एक शख्स को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। शख्स के पास से एक शॉटगन, भरी हुई हैंडगन, गोला-बारूद और कई नकली पासपोर्ट थे।

ट्रंप की रैली से पहले हथियार के साथ शख्स गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • ट्रंप की हत्या का तीसरा प्रयास?
  • कैलिफोर्निया में रैली के समय पकड़ा गया शख्स
  • शख्स के पास से हथियार और कारतूस बरामद

Trump Assassination Attempt: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और इस बार के चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली से पहले एक शख्स को हथियार के साथ पकड़ा गया है। ट्रंप पर पहले भी गोली चल चुकी है और वो बाल-बाल बचे थे। इस शख्स की गिरफ्तारी को ट्रंप की हत्या के प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है।

जांच के दौरान पकड़ाया शख्स

AP के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में शनिवार रात डोनाल्ड ट्रंप की रैली के बाहर एक सुरक्षा चौकी पर एक नेवाडा निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास एक शॉटगन, भरी हुई हैंडगन, गोला-बारूद और कई नकली पासपोर्ट थे। बाद में उसे उसी दिन 5,000 डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया।

End Of Feed