ट्रंप पर हमले की साजिश, आखिर कौन है जो रिपब्लिकन उम्मीदवार को चाहता है रास्ते से हटाना

US Presidential Election 2024 : दोस्तो, युद्ध का कारोबार बहुत बड़ा है। युद्ध में अरबों-खरबों डॉलर खर्च होते हैं। युद्ध चलता रहता है तो इसकी इंडस्ट्री और कारोबार चलता रहता है। युद्ध का फायदा किसी न किसी को होता है, उसी तरह उसके बंद होने से किसी न किसी को उसका नुकसान होता है। कोई तो है जो यह चाहता है कि यह युद्ध बंद न हो, यह चलता रहे और उसकी अकूत कमाई होती रहे।

डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की कोशिश एक बार फिर हुई।

US Presidential Election 2024 : अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। बीते 15 सितंबर यानी रविवार को उन पर एक बार फिर हमले की असफल कोशिश हुई। बीते 13 जुलाई की घटना से सबक लेते हुए सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने इस बार कोई गलती नहीं की और राउथ पर गोली चलाई। एजेंटों की गोलीबाई से घबराए राउथ वहां अपनी राइफल, दो बैकपैक, निशाना लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक स्कोप और एक कैमरा छोड़कर भाग गया। हांलाकि थोड़ी देर में ही काउंटी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बताया गया कि वह यूक्रेन समर्थक है और रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए लड़ाकों की भर्ती की। वह ट्रंप से नफरत भी करता है।

कौन ट्रंप को रास्ते से हटाना चाहता है?

सवाल है कि ट्रंप पर बार-बार हमले क्यों हो रहे हैं? कौन है जो उन्हें अपने रास्ते से हटाना चाहता है। अमेरिका में राजनीतिक हत्या कोई नई बात नहीं है। अमेरिकी राजनीतिक इतिहास की अगर बात करें तो वह खूनी रहा है। यहां राष्ट्रपतियों और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की हत्या हो चुकी है। किसी साजिश के तहत यदि ट्रंप पर हमले हो रहे हैं तो ये हमले आखिर करा कौन रहा है, कौन है जिसके आंखों में ट्रंप खटक रहे हैं और कौन है जो उन्हें राष्ट्रपति बनने से रोकना चाहता है।

24 घ्ंटे में युद्ध बंद कराने की बात कह चुके हैं ट्रंप

तो हमें लगता है कि इसकी एक बड़ी वजह ट्रंप का रूस-यूक्रेन युद्ध पर दिया गया बयान है। अपनी चुनावी रैलियों और प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप कह चुके हैं कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव जीते तो 24 घंटे के भीतर वह इस युद्ध को बंद करा देंगे। 10 सितंबर को एबीसी न्यूज पर ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंसियल डिबेट हुई। इस डिबेट में जब युद्ध पर चर्चा शुरू हुई तो ट्रंप ने साफ-साफ कहा कि युद्धों में लाखों लोग मारे जा रहे हैं। वह इसे बंद करा देंगे। ट्रंप यही नहीं रुके रूस-यूक्रेन युद्ध का ठीकरा तो उन्होंने कमला हैरिस पर फोड़ दिया। ट्रंप ने कहा कि फरवरी 2022 में कमला, जेलेंस्की से मिली थीं और इनके वहां से निकलते ही तीन दिन बाद पुतिन ने हमला बोल दिया।
End Of Feed