'आ रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप', बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर अमेरिका से आया बड़ा बयान

Violence against Hindus in Bangladesh : पूर्व कमिश्नर ने कहा कि मौजूदा बाइडेन सरकार ने बांग्लादेश के हालात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन ट्रंप प्रशासन में हालात बदलेंगे। उन्होंने कहा, 'मौजूदा अमेरिकी सरकार ने बांग्लादेश पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है, इसे देखकर मैं हैरान हूं।

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर दुनिया भर में प्रतिक्रिया।

Violence against Hindus in Bangladesh : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा पर दुनिया भर में चिंता जताई जाने लगी है। अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हाल के दिनों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले फिर से बढ़े हैं। इस हिंसा के बीच अमेरिका से बड़ा बयान आया है। यह बयान यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजीयस फ्रीडम (USCIRF) के पूर्व कमिश्नर जॉनी मूर का है। मूर ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर वैश्विक समुदाय की चुप्पी पर गंभीर चिंता जताई है।

मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर उठाए सवाल

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में मूर ने कहा, 'मानवाधिकार संगठन और धार्मिक आजादी से जुड़े जितने भी संगठन हैं वे हर सेकेंड इस मुद्दे पर बोलते रहते हैं लेकिन दुनिया में कहीं जब हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जाता है तो ये मुश्किल से कुछ बोलते हैं। हिंदुओं के खिलाफ हिंसा एवं ज्यादती पर बहुत कम ही लोग अपनी आवाज उठाते हैं, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मैं उनके ठीक विपरीत काम करने जा रहा हूं। मैं दुनिया के मानवाधिकार संगठनों एवं धार्मिक संगठनों का आह्वान करता हूं कि वे हिंदू समुदाय के खिलाफ जारी हिंसा पर आवाज उठाएं।'

End Of Feed