ट्रंप पहले ही दिन लेने जा रहे बड़े फैसले, दुनिया में हलचल मचनी तय; शपथ के साथ ही कर दिया है ऐलान
ट्रंप ने पांच नवम्बर के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर शानदार जीत दर्ज की थी। ट्रंप पर चुनाव प्रचार के दौरान दो बार हमला किया गया और उन्हें दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा।
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप
- डोनाल्ड ट्रंप बने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति
- शपथ लेते ही ट्रंप ने कर दिए अपने इरादे साफ
- शासन के पहले ही दिन लेने वाले हैं बड़े फैसले
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले चुके हैं। ट्रंप आज से आधिकारिक रूप से अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। जैसा कि कहा जा रहा था कि ट्रंप शपथ लेते ही कई बडे़ फैसले ले सकते हैं, वो सच साबित होता दिख रहा है। ट्रंप ने अपने शपथ के दौरान साफ कर दिया कि वो अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन ही कई बड़े फैसले लेने वाले हैं। जिसमें कुछ क्षेत्रों में इमरजेंसी का भी आदेश शामिल है। शपथ लेने के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि आज, मैं ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों की एक श्रृंखला पर हस्ताक्षर करूंगा और इन कार्यों के साथ, हम अमेरिका की पूर्ण बहाली और सामान्य ज्ञान की क्रांति शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें- Trump Oath Ceremony Live: मुझे भगवान ने बचाया है ताकि मै अमेरिका ग्रेट फिर से बना सकूं- शपथ के बाद बोले ट्रंप
ट्रंप शासन के पहले दिन किन-किन मुद्दों पर आ सकता है आदेश
पदभार संभालने के पहले दिन ट्रंप कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, जिसमें जन्म के जरिये नागरिकता को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू करना भी शामिल है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने घोषणा की कि वे अवैध आव्रजन पर नकेल कसेंगे, उन्होंने कहा कि वे देश की दक्षिणी सीमा पर आपातकाल लगाएंगे। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग का ‘क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण’ समाप्त हो जाएगा। ट्रंप ने कहा कि वो हम मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी रखने जा रहे हैं।
ट्रंप के पहले दिन के बडे़ मुद्दे
- ट्रम्प ने कहा कि वे अपने पहले दिन कुछ कार्यकारी आदेश जारी करने की योजना बना रहे हैं:
- आव्रजन पर कई आदेश, जिसमें दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा, “मेक्सिको में बने रहो” नीति को बहाल करना और दक्षिणी सीमा पर सेना भेजना शामिल है।
- मुद्रास्फीति और कीमतों को कम करने के लिए व्यापक सरकारी प्रयास की मांग करना।
- “राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल” की घोषणा करना और अधिक ऊर्जा उत्पादन की अनुमति देना।
- जिसे उन्होंने “इलेक्ट्रिक वाहन जनादेश” कहा है उसे समाप्त करना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
US President: जब एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को मिलता है व्हाइट हाउस, बस मिलता है '5 घंटे' का वक्त
Trump Oath Ceremony Live: मुझे भगवान ने बचाया है ताकि मै अमेरिका ग्रेट फिर से बना सकूं- शपथ के बाद बोले ट्रंप
US News: पूर्व राष्ट्रपति बाइडन ने डॉ. एंथनी फाउसी और मिली को दिया क्षमादान, ट्रंप की शपथ से पहले बड़ा फैसला
Donald Trump Oath Ceremony: PM मोदी के विशेष दूत के तौर पर ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, सौंपेंगे ये खास पत्र
Trump 2.0 : ऑफिस के पहले दिन ही एक्शन मोड में होंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी करेंगे करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited